• img-fluid

    उज्जैन जिला आयकर अधिकारी का 3 दिन बाद परिवार से हुआ संपर्क, अचानक हुए थे लापता

  • June 28, 2023

    उज्जैन। उज्जैन जिले के आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे तीन दिन पहले अपनी कार से इंदौर होते हुए खंडवा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अचानक लापता हो गए। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन 3 दिन बाद उनका परिजनों से संपर्क हो चुका है। श्री गिन्नारे वाइल्डलाइफ प्रेमी भी है और अक्सर जंगलों में जाकर कई दिन रहते हैं उन्होंने कई पशुओं की जान भी बचाई है।

    जमीन के सिलसिले में खंडवा आए उज्जैन जिले के आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ था। तीन दिन से लापता अधिकारी का अब तक पता नहीं चला, परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खंडवा के मोघट थाने में दर्ज कराई थी। मोघट पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की है। उज्जैन में पदस्थ आयकर अधिकारी शेरसिंह गिनारे 24 जून को अपनी कार से खंडवा आए थे।


    पुलिस ने गुदशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। बताया जाता है कि जमीन के सिलसिले में वे यहां रुके थे। दोपहर में देढ़तालाई मार्ग पर सिंगोट के पास जमीन देखने गए थे। इसके बाद से उनका कही पता नहीं चल सका। जब वे घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने मंगलवार को आइटी अधिकारी के पारिवारिक मित्र को सूचना दी। इसके बाद से सभी लोग उनकी तलाश में लग गए।

    इस मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी बृज भूषण हिरवे ने बताया कि सुनील मालवीय की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की है। इस बीच आज आयकर अधिकारी शेर सिंह गिन्नारे का परिवार से संपर्क हो गया है। मोघट थाना प्रभारी ब्रज भूषण हिरवे ने बताया कि वे सुरक्षित हैं और शीघ्र ही घर पहुंचने वाले हैं।

    Share:

    रीवा: बैकुन्ठपुर क्षेत्र के झिरिया गांव से चोरी गई जेसीबी मशीन को पुलिस ने किया बरामद

    Wed Jun 28 , 2023
    रीवा। बैकुन्ठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरिया गांव मे विगत दिनो रात के वक्त अज्ञात चोरो द्वारा एक जेसीबी मशीन ही चुरा ली गई, जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही वाहन मालिक बैकुन्ठपुर थाने पहुंचे, और मामले कि जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी स्वेता मौर्य जो मामले को गंभीरता से लेते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved