• img-fluid

    वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में ताई ने चलाई खुद की तारीफों की ट्रेन

  • June 28, 2023

    लालवानी ने की ताई की तारीफ तो महाजन ने भी कह दिया मुझे हमेशा इंदौर की रेल सुविधाओं की चिंता रहती थी
    इंदौर। कल भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसे ही इंदौर पहुंची, वैसे ही उसके स्वागत के लिए लगाया गया मंच स्वागत कम राजनीतिक अखाड़ा ज्यादा नजर आया। कार्यक्रम में पहुंचे पुराने और नए सांसद दोनों ने अपनी तारीफों के पुल बांधे। हालांकि इस दौरान लालवानी ताई की तारीफ करना नहीं भूले तो ताई ने भी कहा कि मुझे हमेशा इंदौर में ट्रेन बढ़ाने की चिंता रहती थी।
    मंच पर क्षेत्रीय विधायक के नाते आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) को भी बिठाया गया था। विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Goud) ट्रेन के यात्रियों का स्वागत करके निकल गईं तो मंच पर उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया भी थे। वे उज्जैन से सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) के साथ इंदौर पहुंचे थे। स्वागत के बाद जब बोलने की बारी आई तो सांसद ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस हमने रेलमंत्रीजी से मांगी थी और उनके विशेष प्रयास के बाद प्रधानमंत्री ने यह ट्रेन हमको दी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि जब पिछली बार रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत के शुभारंभ के समय रीवा-इंदौर वंदे भारत चलाने के मामले में उन्होंने ही घोषणा की थी, लेकिन बाद में यह ट्रेन नहीं मिली। ताई के बोलने की बारी आई तो उन्होंने अभी तक इंदौर को मिलने वाली ट्रेन का श्रेय अपने आपको दिया और कहा कि जब भी मंै दिल्ली जाती थी कोई न कोई ट्रेन लेकर आती थी। अभी दिल्ली गई थी तो रेलमंत्री वैष्णव से मिली थी। उन्होंने मुझे कहा था कि इंदौर-खंडवा को लेकर मैं भी चिंतित हूं और आप फिक्र न करें मैं इसको जल्द से जल्द पूरा करवाऊंगा। विदित है कि ताई एक कार्यक्रम में कह चुकी हैं कि मेरे रहते हुए इस ट्रैक पर ट्रेन चलते देखूं। ताई ने यह भी कहा कि इंदौर में माधवराव सिंधिया के बाद उनके रहते कई ट्रेनें मिलीं। विजयवर्गीय ने भी ताई की तारीफ की और उनका आभार माना।


    रेल विशेषज्ञ बोले-किराया ठीक नहीं
    रेल विशेषज्ञ नागेन्द्र नामजोशी, जो पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का किराया ठीक नहीं है। इसको कम किया जाना चाहिए। डबल डेकर ज्यादा समय लेती थी, इसलिए इसकी तुलना उससे गलत है। इस गाड़ी का फायदा वे लोग उठा सकेंगे, जो भोपाल अपने कामकाज के लिए जाते हैं। आने वाले समय में इस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी, यह निश्चिंत है। ग्वालियर, नागपुर और खजुराहो में से किसी एक शहर के लिए हमने इसे बढ़ाने के लिए कहा है।

    Share:

    प्रस्ताव तो बने, पर मिल नहीं पाई शहर को इंदौर दर्शन बस

    Wed Jun 28 , 2023
    फिलहाल भोपाल और उज्जैन में पर्यटन विकास निगम चला रहा सिटी टूर बसें इन्दौर। एआईसीटीएसएल भले ही अब इंदौर दर्शन के लिए सिटी पर्यटन बस और आसपास के पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटन बस चलाने का प्रस्ताव लाया हो, लेकिन पर्यटन विकास निगम अपनी बंद हुई सिटी टूर बस को फिर से नहीं चला पाया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved