img-fluid

Russia: पुतिन से बगावत करने वाले वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन ने ली बेलारूस में शरण

June 28, 2023

कीव (Kiev)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के खिलाफ बगावत (rebellion) के सूत्रधार रहे येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) मंगलवार को बेलारूस पहुंच गए। हालांकि, उनके जेट के मिंस्क पहुंचने और वहां से लौटने की खबरें आ रही थीं। लेकिन प्रिगोझिन खुद कहां है, रहस्य बना हुआ था। देर शाम बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Belarusian President Alexander Lukashenko) ने उनके वहां शरण लेने की पुष्टि की।

रूसी संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसने अपनी जांच में पाया है विद्रोह में शामिल लोगों ने अपराध के इरादे से शुरू की गई गतिविधियां बंद कर दी है, इसलिए जांच को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।


वैगनर समूह के लड़ाकों के खिलाफ अपराधिक जांच की बंद
रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सबसे बड़ा संकट उत्पन्न करने वाले वैगनर समूह के लड़ाकों के खिलाफ आपराधिक जांच बंद कर दी है। रूसी प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन और अन्य सभी लड़ाकों के खिलाफ आरोप वापस ले लिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी गई कि वैगनर समूह भारी सैन्य उपकरणों समेत अपने सभी हथियार मंत्रालय को वापस लौटाने की तैयारी कर रहा है।

बगावत के दौरान पायलटों की मौत होने की पुष्टि की
पुतिन ने सोमवार को उन पायलटों को श्रद्धांजलि भी दी जो इस नाकाम बगावत के दौरान मारे गए थे। विद्रोह के बाद अपने पहले संबोधन में पुतिन ने कहा कि इन नायक-पायलटों ने जान देकर रूस को बड़े संकट से बचाया है। पुतिन का पायलटों को श्रद्धांजलि देना उन रिपोर्टों की पुष्टि करता है जिनमें कहा गया था कि प्रिगोझिन की वैगनर मिलीशिया ने रोस्तोव-ऑन-दोन शहर पर कब्जा करने के दौरान कई विमानों को मार गिराया था।

सैनिकों से मिले पुतिन
पुतिन ने मंगलवार को क्रेमलिन के कैथेड्रल स्क्वायर में सैनिकों से मिलकर यह दर्शाने की कोशिश की कि सब नियंत्रण में है। उन्होंने सैनिकों और सुरक्षा सेवा कर्मियों को संबोधित करते हुए मॉस्को में गृह युद्ध की स्थिति टालने के लिए आभार जताया।

Share:

इस बार मध्‍यप्रदेश में सत्‍ता वापसी होगी या विपक्ष मारेगा बाजी? जानिए क्‍या कहता है सर्वे

Wed Jun 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । इस साल के अंत में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं. जनादेश के आने में सिर्फ छह महीने का वक्त और रह गया है, ऐसे में यहां चुनावी बिसात बिछने लगी है. नेता, जनता को लुभाने निकल पड़े हैं. क्षेत्रों-इलाकों का दौरा होने लगा है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved