img-fluid

बाजार में Oppo ने उतारे 64MP कैमरा के साथ तीन नए smart fone

June 27, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। जल्‍द ही Oppo भारत में तीन नए smart fone लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की वेबसाइट (Website) के इस सीरीज के मॉडल लिस्ट हो गए हैं। ओप्पो रेनो 10 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G आएंगे।

यह पहला मौका है जब कंपनी रेनो सीरीज के किसी प्रो+ वेरिएंट को भारत ला रही है। कंपनी ने ओप्पो रेनो 9 सीरीज के लॉन्च को टालते हुए सीधे रेनो 10 सीरीज ला रही है। ऐसे में इसे रेनो 8 सीरीज का सक्सेसर भी कहा जा सकता है।

कंपनी ने नई सीरीज की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। साथ ही फ्लिपकार्ट पर भी ओप्पो की इस अपकमिंग सीरीज की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इससे यह कन्फर्म है कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। रेनो 10 सीरीज की एंट्री 15 जुलाई के बाद हो सकती है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का खुलासा करेगी।



मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो की वेबसाइट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार रेनो 10 सीरीज के तीनों डिवाइस 3D कर्व्ड स्क्रीन ओर सेंटर पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएंगे। फोन्स का डिजाइन स्लिम है और इनके बैक पैनल पर पिल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। रेनो 10 प्रो+ की प्रोडक्ट लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का OIS इनेबल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का OIS मेन सेंसर दिया गया है। रेनो 10 प्रो 5G में भी कंपनी यही प्राइमरी कैमरा ऑफर करने वाली है, लेकिन इसमें पेरिस्कोप लेंस की जगह 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो यूनिट मिलेगा।

वहीं, इस सीरीज के बेस वेरिएंट में आपको 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक रेनो 10 प्रो 5G और प्रो+ 5G में कंपनी 12जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर करने वाली है। ये दोनों डिवाइस ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। दूसरी तरफ रेनो 10 5G को कंपनी 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। यह आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

Share:

उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के कारण टमाटर की कीमतों ने आसमान छूआ

Tue Jun 27 , 2023
नई दिल्ली । उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में (In Various Regions of North India) हुई भारी वर्षा के कारण (Due to Heavy Rains) देशभर में (Nationwide) टमाटर की कीमतों (Tomato Prices) ने आसमान छूआ (Skyrocketed) । जहां मानसून आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं टमाटर की बढ़ती कीमतों ने लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved