• img-fluid

    जम्मू में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, 5 की मौके पर हुई मौत व 7 घायल

    June 27, 2023

    पठानकोट। जम्मू में आज एक भीषण हादसा हो गया है। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिसके कारण कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ये हादसा भद्रवाह पठानकोट रोड पर मंगलवार यानी आज दोपहर को हुआ है।

    जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक कार सड़क पर जा रही थी कि किसी कारण वह फिसलकर खाई में गिर गई। इसके बाद उसमें बैठे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज जारी है।


    आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ट्रैक्स वाहन (JK06-5071) गुलदंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया है।

    एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने जानकारी देते हुए बताया कि भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

    Share:

    कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत

    Tue Jun 27 , 2023
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर (Over West Bengal Panchayat Elections) कूच बिहार में (In Coochbehar) मंगलवार तड़के तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच (Between Trinamool Congress and BJP Supporters) झड़प और गोलीबारी में (In Clash and Firing) एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और चार अन्य गंभीर रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved