उज्जैन। शहर और ग्रामीण थानों के वह अंधे कत्ल जो पुलिस डायरी में तो धारा 302 के रूप में दर्ज हो चुके हैं लेकिन अभी तक कई ऐसी हत्या हैं जिनमें मृतक का नाम पता है तो आरोपी अज्ञात हैं या कुछ हत्या के मामलों में मृतक और आरोपी दोनों ही अज्ञात हैं जो कि अंधे कत्ल के रूप में दर्ज है। उनकी जाँच उज्जैन एसपी द्वारा दोबारा शुरू की जाएगी। उज्जैन शहर और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में हत्या जैसे संगीन अपराध के मामले में हत्याकांड के बाद इन मामलों पर जाँच रुक सी गई थी गई थी लेकिन उज्जैन शहर एवं जिले के थानों में दर्ज इन अंधे कत्लों की फाइल दोबारा खोली जा रही है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा द्वारा थानों में दर्ज हत्या के मामलों की लिस्ट बनवाई गई है और इन पर दोबारा जाँच कर हत्या करने वाले आरोपी का पता पुलिस लगाएगी। कुछ हत्याकांड ऐसे भी हैं जिनमें मृतक भी अज्ञात है। पुलिस मरने वाले का पता और मारने वाले दोनों के बारे में ही जाँच करेगी। उज्जैन पुलिस ने पिछले 3 साल का रिकार्ड सबसे पहले निकाला है जिसमें 2020 से लेकर 2023 के 7 हत्याकांड जो पुलिस फाइल में अंधे कत्ल के रूप में दर्ज हैं। सबसे पहले इन 7 हत्या के मामलों पर जाँच शुरू होगी। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने अग्रिबाण को बताया कि उज्जैन जिले के बडऩगर थाने में दर्ज 60 वर्षीय वृद्ध किसान दयाराम बारोड़ की हत्या विस्फोटक पदार्थ लगाकर की गई थी जिसकी पुष्टि एफएसएल जाँच रिपोर्ट में भी सामने आई थी। इस हत्याकांड में आरोपी अभी भी अज्ञात हैं। इसी तरह माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरछी में गांव के बलड़े पर एक युवती और एक महिला की लाश मिली थी, इन दोनों की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी। राघवी थाना क्षेत्र के जगोटी गाँव के एक कुएं से अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बोरे में बंद बरामद की गई थी। इस तरह कुल 7 हत्याकांड सबसे पहले पुन: जांच में लिए गए हैं, जिनकी दोबारा छानबीन कर आरोपियों का पता लगाया जाएगा और जिनमें मृतक अज्ञात है उनका भी पता पुलिस लगाएगी। उज्जैन एसपी ने कहा कि अंधें कत्लों का सुराग लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है। यह टीम फाइलों में दर्ज सभी बिंदुओं को पुन: जाँच कर अपराध करने वाले अपराधियों तक पहुँचेगी और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा। पुलिस द्वारा इन 3 वर्षों के हत्याकांड जो कि अज्ञात में दर्ज हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद अन्य गंभीर अपराधों के बारे में भी टीम जाँच करेगी।
इन 7 हत्याकांडों की फिर शुरू हो रही है जाँच
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved