img-fluid

मणिपुर में ‘नाकाम’ नहीं है हिंसा रोकने की सुरक्षाबलों की कोशिश! बरामद किए तस्करी कर लाए जा रहे हथियार

June 27, 2023

नई दिल्ली: मणिपुर में बीते 50 दिनों से भी अधिक समय से हो रही हिंसा को काबू करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसी क्रम में आज उनको बड़ी सफलता हाथ लगी है. असम राइफल्स ने राज्य में हिंसा कराए जाने को लेकर भेजे गए हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है.

मामले की गंभीरता को समझते हुए (सोमवार) 26 जून 2023 को सुबह 2 बजे असम राइफल्स और कोहिमा पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो व्हीकल्स को ट्रैक करना शुरू किया. व्हीकल को ट्रैक करते हुए उन्होंने सुबह 6 बजे ज्वॉइंट ऑपरेशन में दो पिस्तौल, चार मैग्जीन, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की.

सेना ने की लोगों से संयम बरतने की अपील
सेना ने बताया कि यह हथियार पकड़े जाने से हिंसा के किसी अप्रत्याशित मामले में कमी आने की उम्मीद है. वहीं सेना और पुलिस लगातार हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. सेना ने बीते दिनों लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह शांति स्थापित करने में उनकी मदद करें. सेना ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर रास्तों को रोक रही हैं और उनके ऑपरेशन में बाधाएं पैदा कर रही हैं.


सेना ने इस क्रम में एक वीडियो जारी कर कहा कि इंसान होना कायर होने की निशानी नहीं है. सेना की स्पीयर्स कोर ने सोमवार (26 जून) देर रात ट्विटर पर ऐसी कुछ घटनाओं का एक वीडियो साझा किया और कहा कि इस तरह का अनुचित हस्तक्षेप सुरक्षा बलों को समय पर जरूरी कार्रवाई करने से रोकता है. सेना का यह बयान इंफाल ईस्ट जिले के इथम गांव में सेना और महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ के बीच गतिरोध के दो दिन बाद आया है, जिसके कारण सुरक्षा बलों को वहां छिपे 12 उग्रवादियों को जाने देने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

Share:

खराब मौसम में फंसा ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर, आर्मी एयरबेस पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Tue Jun 27 , 2023
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है. सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं. बारिश के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को उत्तरी बंगाल के सालूगड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved