- सुरक्षा की मांग को लेकर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा
विदिशा। विदिशा जिले में आए दिन जंगल की सुरक्षा करने वाले वमकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। जिससे वनकर्मियों में आक्रोश है। सोमवार को इसी को लेकर मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने वनकर्मियों की सुरक्षा की मांग को लेकर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा करने के लिए हम है लेकिन हमारी रक्षा कौन करेगा। बता दें कि जिले में पिछले एक साल के दौरान वन कर्मियों पर हमले लगातार हो रहे हैं। वन माफिया जानलेवा हमले करने में पीछे नहीं हटते। इसलिए सोमवार को विदिशा में मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने जिला वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक वन वृत भोपाल के नाम डीएफओ को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया की आए दिन वनकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। हमले की शिकायत करने थाने जाते हैं तो हमारी एफआई आर दर्ज नहीं की जाती। विदिशा के अंतर्गत आने वाली सातों तहसील में खासकर वन कर्मियों पर वन माफिया बेखौफ होकर जानलेवा हमला कर देते हैं। जिसको लेकर हमने वन मंडल अधिकारी द्वारा मुख्य वन संरक्षक वन वृत भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। हमने मांग की है कि वन कर्मियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के मौजूद इंतजाम किए जाएं। वनों की रक्षा करने के लिए हम है लेकिन हमारी रक्षा कौन करेगा। वनकर्मी अब जंगल में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। यदि कोई बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई तो जंगल की सुरक्षा व वन रक्षक की सुरक्षा निश्चित ही संकट में पड़ जाएगी। जिससे वन विभाग को काफी नुकसान हो सकता है।