– भारी वर्षा की चेतावनी के चलते 27 जून का कार्यक्रम हुआ स्थगित
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अब एक जुलाई (1st July) को शहडोल (Shahdol) आएंगे और वहां दोपहर तीन बजे से लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा की चेतावनी के चलते प्रधानमंत्री मोदी का 27 जून को शहडोल का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार, 27 जुलाई को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान भोपाल के साथ ही शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया के दौरे पर आने वाले थे। फिलहाल उनका लालपुर और पकरिया का दौरा स्थगित किया है। लालपुर में लाखों नागरिक कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर उन्हें वर्षा के कारण होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम स्थगित हुआ है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भारी वर्षा के कारण नागरिकों को परेशानी न हो। प्रधानमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved