नई दिल्ली । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में (In A High-Level Meeting) मणिपुर की स्थिति को लेकर (About the Situation in Manipur) चर्चा की (Discussed) । मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बैठक पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शाह ने मोदी को मणिपुर की स्थिति के साथ-साथ 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बारे में भी जानकारी दी है।प्रधानमंत्री के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से लौटने के 12 घंटे के भीतर यह बैठक बुलाई गई थी।
विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकारें जातीय हिंसा से निपटने में “बुरी तरह विफल” रहीं है। वह इस मुद्दे पर पीएम की चुप्पी को लेकर भी बार-बार उन पर निशाना साधता रहा है।मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।संघर्ष के परिणामस्वरूप लगभग 50,000 लोग अपने घरों से विस्थापित भी हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved