img-fluid

बेटे के दोस्त ही निकले वृद्धा महिला के हत्यारे

June 26, 2023

गंजबासौदा, अंकुर जैन। बरेठ रोड एसडीएम बंगला के पीछे आकृति होम्स में वृद्धा अनीला माथुर के घर में घुसकर लूटपाट कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गहरी पड़ताल कर धर दबोचकर पेश किया। मालूम हो कि पराजयों की सूचना पर पुलिस ने अनीला माथुर खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी। उनकी गर्दन में तथा मुंह पर काफी खून बहा था किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन,सिर एवं मुंह में चोट पहुँचाकर उनकी हत्या कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी कुँवर सिंह मुकाती ने गंभीर प्रकृति की घटना होने और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी शहर बासौदा निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती ने एसपी के निर्देश और एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया। मृतिका अनीला माथुर के पुत्र भूपेश माथुर एवं रुपेश माथुर के कथन और साक्ष्यों के हत्या एवं लूटपाट का मामला दर्ज किया।मृतिका अनीला माथुर की हत्या की गई एवं उनके गले की सोने की माला, कान की सोने की बाली एवं पैरों की एक जोड़ पायल लूटकर ले गया।


पुलिस ने घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य, साक्षियों एवं परिजनों के कथन तथा वैज्ञानिक साक्ष्य के विश्लेषण के आधार पर संदेही रितिक रघुवंशी की तलाश की तो रितिक रघुवंशी नई गल्ला मण्डी के सामने बरेठ रोड पर मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो रितिक ने अपने साथी शिवम उर्फ रमन तिवारी के साथ मिलकर रात्रि में मृतिका अनीला माथुर के घर में घुसकर मृतिका अनीला माथुर की चाकू एवं लकड़ी के पटा से हत्या करना एवं सोने की माला, सोने की कान की बाली एवं चाँदी की एक जोड़ पायलें व मृतिका का मोबाईल ले जाना बताया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं सोने की माला, सोने की कान की बाली एवं चाँदी की एक जोड़ पायलें जप्त की गईं । मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम उर्फ रमन तिवारी को काली पठार से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से मृतिका का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।

Share:

अधिवक्ता के दफ्तर में हुई बमबाजी

Mon Jun 26 , 2023
जबलपुर। सोमवार सुबह सिल्वर ओक कंपाउंड रसल चौक में रहने वाले अधिवक्ता मनीष वर्मा के ऑफिस में बमबाजी से पूरा क्षेत्र दहल उठा। आरोपियों ने तीन हम फेंके जिसमें से एक भी नहीं फूटा। बताया जा रहा है कि मकान खाली कराने को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। जिसके कारण इस वारदात को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved