कश्मीर। एनआईए (NIA) ने सोमवार सुबह को घाटी में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी गतिविधि (Terror Activity) से संबंधित एक मामले में जांच के सिलसिले में ये छापेमारी की गई है। आज सुबह NIA की टीमें सुरक्षाबलों के साथ बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां (Bandipora, Kulgam, Pulwama and Shopian) पहुंची। जहां इन चार जिलों में छह जगहों पर जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को श्रीनगर में देश विरोधी तथा अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राज्य जांच एसआईए ने घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर छापे मारे। जिन लोगों व संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई उन पर विदेशी सहयोगियों के साथ मिलकर घाटी में आतंकवाद तथा अलगाववाद को बढ़ावा देने का शक है।
एसआईए के एक अधिकारी के अनुसार एजेंसी ने कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कथित रूप से विदेशी सहयोगियों के साथ सहयोग करने के संबंध में मामला दर्ज किया था। इन चिह्नित संस्थाओं पर आतंकवाद और उसका समर्थन करने का भी आरोप है। हाल के दिनों में एसआईए, एनआईए और एसआईयू ने पूरे प्रदेश में अलगाववादी और आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा और कड़ा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved