• img-fluid

     युवती के दादा, पिता, चाचा व भाई ने डण्डों से पीट-पीटकर प्रेमी युवक की हत्या के बाद शव फेेंका चम्बल में

  • June 25, 2023

    अम्बाह (Ambah)। घर से युवती को लेकर भागे प्रेमी युवक (loving young man) को चम्बल के बीहड़ों में लाठी-डण्डों से पीट पीटकर हत्या (lynching) कर दी। घटना का किसी को पता न चले इसके लिये पत्थर बांधकर शव को चम्बल नदी में फेंक दिया। युवक के भाई घनश्याम (Ghanshyam) द्वारा कराई गई गुमइंसान रिपोर्ट की जांच के बाद आज लापता युवती के चार परिजनों पर युवक की हत्या व साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक लापता युवती का घटनाक्रम का खुलासा नहीं हुआ है। युवक के गुमशुदा होने के 23 दिन बाद पुलिस ने युवती के परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कर ऑनर किलिंग को सच साबित कर दिया।

    अम्बाह थाना क्षेत्रान्तर्गत बालूपुरा निवासी राधेश्याम उर्फ छोटू तोमर 3 जून को लापता हो गया। इसकी तलाश के दौरान भाई घनश्याम तोमर द्वारा पुलिस को गुमइंसान की सूचना 4 जून को दी गई थी। युवक के साथ बसई गांव की युवती भी गई थी। युवती के परिजनों ने दोनों को चम्बल में पथरउआ के बीहड़ में पकड़ लिया। युवक को दोपहर बाद गांव के किनारे पर लाया गया और लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने की दृष्टि से बड़े-बड़े तीन पत्थरों से छोटू के शव को बांधकर चम्बल में फेंक दिया। शव को पत्थरों से बांधने में युवक के लोअर तथा आरोपी राजपाल तोमर के लोअर का उपयोग किया गया। शव चम्बल नदी में पूरी तरह डूब जाये इसके लिये 30 से 35 किलो के 4 पत्थर ट्रेक्टर ट्रॉली में शव के साथ नदी किनारे ले जाये गये। दोनों के लोअर से तीन पत्थर बांधकर शव को फेंक दिया गया।



    जांच के दौरान पुलिस को एक पत्थर नदी किनारे मिला था। इसी तरह युवक की फटी शर्ट भी बीहड़ में पुलिस को मिली। युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के बाद हत्यारे ट्रैक्टर ट्राली से चम्बल पार चले गये। राजस्थान के गांव में राजपाल तोमर का साढू निवास करता है। यह सभी लोग एक दिन रूककर उत्तरप्रदेश चले गये। इससे पहले युवती को उसके मामा के यहां भेजा गया। लगभग 5 दिन के बाद सभी आरोपी अपने घर आ गये और आराम से रहने लगे। युवक के भाई की सक्रियता के बाद गुमइंसान को तलाश करने में पुलिस ने कड़ी मशक्कत की। सैकड़ों लोगों से पूछताछ एवं चम्बल में शव के रेस्क्यू पश्चात आये तथ्यों के आधार पर आज पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छिपाने का मामला युवती के दादा छुटई, पिता राजपाल, चाचा पप्पू तथा भाई शिवा पर दर्ज कर लिया है। इन चारों को आज शाम तक गिरफ्तार कर कल न्यायालय में पेश किया जायेगा।

    Share:

    केदारनाथ में भारी बारिश, रोकी गई यात्रा, पत्थर गिरने से 1 की मौत

    Sun Jun 25 , 2023
    केदारनाथ। उत्तराखंड (Uttarakhand) में रविवार सुबह से हो रही बारिश से पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त (life in the mountains is busy) हो गया। केदारनाथ पैदल मार्ग पर गदेरे उफान पर आ गए। भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सुबह करीब 10:30 बजे केदारनाथ यात्रा रोक दी (Kedarnath yatra stopped)। यात्रियों को सोनप्रयाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved