सहारा सिटी के पास भीषण हादसा…
कार में दो युवक और एक युवती थी सवार, घूमने के लिए निकले थे
इन्दौर। रात को बायपास पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी थी। कार में दो युवक और एक युवती सवार थी। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक और युवती घायल हंै। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि सहारा सिटी के पास यह घटना हुई है। रफ्तार से दौड़ रही एक कार को पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मारी और कार बिजली के खंभे से टकराते हुए एक के बाद एक कई पल्टियां खा गर्इं। कार में सवार दो युवक और एक युवती उसमें फंस गए, जिन्हें कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। जिस युवक को मृत बताया उसकी पहचान 22 वर्षीय विनय पिता मुकेश निवासी गुरुनानक कॉलोनी के रूप में हुई है। विनय की माणिकबाग क्षेत्र में जूते-चपप्ल की दुकान है। उधर घायल हुए युवक का नाम 24 वर्षीय यश है। एक युवती भी घायल हुई है, जिसकी पहचान 20 वर्षीय रितिका पिता अनिल निवासी सिलिकॉन सिटी राऊ के रूप मेंहुई है। हादसे को लेकर और भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मां बोली- बेटी को रोका था जाने से…
हादसे के बाद घायल रितिका की मां अंजलि को विनय और यश की परिचित किसी युवती ने सूचना दी। इसके बाद वह बदहवास हो गई। अंजलि का कहना है कि कल बेटी मेरे पास घर पर बैठी थी, तभी उसके दोस्तों का फोन आया और बाहर चलने के लिए कहा। इस पर मैंने इतनी रात को रितिका को बाहर जाने से इनकार किया, लेकिन दोनों युवक उसे घर के बाहर लेने के लिए आ गए। अंजलि उनके साथ चली गई। काफी रात हो जाने के चलते मैंने उन्हें फोन भी लगाया। इस पर रितिका ने जबाव दिया कि जल्द ही घर लौट आएंगे। अंजलि ने उनकी मोबाइल लोकेशन भी मांगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved