वन विभाग ने बाघ-तेंदुओं की मौजूदगी के चलते
इंदौर। वन विभाग (Forest Department) ने महू (Mhow), चोरल (Choral), मानपुर के जंगल में मौजूद गांवों के साथ-साथ यहां के पिकनिक स्पॉट वाले मौसमी पर्यटन स्थलों पर हाईअलर्ट (High Alert) जारी करते हुए पर्यटकों को सावधान करते हुए सूचना दी है कि वे पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर जाते वक्त वन्य क्षेत्र के सडक़ मार्ग से लेकर पर्यटन स्थल तक सजग व सतर्क रहें।
कल रात मलेंडी गांव और नंदलाई घाटी के पास जंगल में भी तेंदुए की हलचल जारी रही, मगर यह हलचल रहवासी इलाकों से दूर पाई गई। वन्य क्षेत्र में लगे कैमरों में उसकी हलचल कैद हो गई। इस इलाके में वन विभाग की 3 टीमें अलग-अलग क्षेत्र में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके साथ ही वन विभाग ने चेतावनी दी कि पिकनिक स्पॉट से सटे जंगलों के भीतर कतई न जाएं। इसके अलावा वन विभाग ने अपने स्टाफ, वन समितियों के सदस्यों को पिकनिक स्पॉट पर मौजूद रहने के साथ जिला व पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वह मौसमी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने में सहयोग करें। बारिश का मौसम शुरू होते ही शहर के आसपास के जंगल के इलाकों के पर्यटन स्थल आबाद होने लगते हैं। पिछले सालों में कई बार इन पिकनिक स्पॉटों पर दुखद हादसे हो चुके हैं, मगर इस बार पिकनिक स्पॉट पर नया खतरा मंडरा है, क्योंकि जहां यह पिकनिक स्पॉट हैं, उनके आसपास के जंगलों में बाघ-तेंदुओं की हलचल जारी है। इसलिए इस बार पिकनिक स्पॉट पर आने-जाने वालों को विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। इंदौर शहर से लगभग 30-40 किलोमीटर दूर आसपास के इलाके में अच्छी खासी संख्या में प्राकृतिक स्थल, वाटरफॉल और पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं। इनमें से कई पिकनिक स्पॉट मतलब मौसमी पर्यटन स्थल महू, चोरल, मानपुर के जंगलों से सटे इलाको में मौजूद हैं। इन्हीं जंगली इलाकों के आसपास पिछले डेढ़ माह से तेंदुआ और बाघ का मूवमेंट जारी है।
इन पीकनिक स्पाटों पर सोच समझकर जाएं लोग
1 पातालपानी का झरना
2 कालाकुंड घाटी
3 अम्बाझार
4 जूनापानी
5 रालामंडल
6 देवगुराडिय़ा
7 जोगिया भडक़
8 काली किराय
9 जानापाव
10 चिडिय़ा भडक़
11 गिडिय़ा खोह
12 गुलावत
13 तिंछा फॉल
14 मोहाड़ी फॉल
15 मेहंदी कुंड
16 बामनिया कुंड
17 चोरल डेम
18 जाम गेट
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved