वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों ने एक खुफिया रिपोर्ट जारी करके उन लोगों के उठाए कुछ बिंदुओं को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ था। रिपोर्ट में दोहराया गया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की राय इसको लेकर विभाजित है कि महामारी की उत्पत्ति कैसे हुई। इसका एक कारण चीन द्वारा स्वतंत्र समीक्षा में रोड़ा अटकाना भी रहा है।
यह रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के कहने पर जारी की गई। कांग्रेस ने मार्च में एक विधेयक पारित करके वुहान वायरस संस्थान से संबंधित खुफिया रिपोर्ट को खुफिया दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी को 90 दिनों का वक्त दिया था।
लैब से उत्पत्ति को न समर्थन, न विरोध
रिपोर्ट में कहा गया कि प्रयोगशाला में काम करने वाले शोधकर्ताओं का 2019 में बीमार पड़ना व उन्हें श्वास संबंधी लक्षण होना भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचाते। अमेरिकी एजेंसियां ये जानकारी महामारी की उत्पत्ति को लेकर कयास का न तो समर्थन करती हैं और न उसे खारिज करती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved