img-fluid

भारत एक बार फिर विश्वगुरु के साथ सोने की चिडिय़ा बनेगा : श्री रामशंकर कठेरिया

June 25, 2023

आष्टा। 30 मई से 30 जून तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज देवास लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र में संगठन के सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन स्थानीय मानस भवन में संपन्न हुआ।
संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का शुभारंभ मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी इटावा के सांसद श्री रामशंकर कठेरिया,रवि मालवीय,ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर सम्मेलन में क्लस्टर प्रभारी सुरेश आर्य, लोकसभा प्रभारी अरुण भीमावत,जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह, सीहोर जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल,ललित नागोरी,राकेश सुरणा,मानसिंह ठाकुर,इदरीश खान,ऋतु जैन,दीक्षा गुणवान, कृपालसिंह ठाकुर,लक्ष्मणसिंह राणा,ओम पटेल मंचासीन थे । संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रामशंकर कठेरिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों से अवगत कराते हुए आव्हान किया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत 20 जून से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क का जो अभियान चल रहा है उसमें सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक प्रत्येक घर पहुंचे और केंद्र सरकार के विकास के कार्यों से जनता को अवगत कराएं। इस अवसर पर श्री कठेरिया ने कहा की 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 80 करोड़ गरीबो को मुफ्त राशन,गरीबो को 6 करोड़ आवास बने,7 करोड़ आयुष्मान कार्ड से गरीबो का इलाज हो रहा है। किसानों को सम्माननिधि खातों में पहुच रही है।




स्वास्थ्य,बिजली,सिंचाई,रेलवे,एयरपोर्ट, एम्स, मेट्रो रेल,सुरक्षा आदि के क्षेत्र में जो कार्य किये उसने इतिहास लिख दिया है। 370,35 ्र को खत्म किया,2024 में भव्य रामलला का मंदिर के हम सब दर्शन करेंगे। आतंकवाद,नक्सलवाद,धर्मांतरण, अलगावबाद,के खिलाफ ठोस कार्यवाही की है। वही देश मे अधिकांश समय कांग्रेस ने राज तो किया पर जनता की अपेक्षा के तहत कोई विकास नही किया। आज मोदी जी ने देश को तो विकास की राह पर आगे बढ़ाया है,वही विदेशों में भी देश का मान सम्मान दिलाया है। आज विश्व के सभी देशों की निगाह भारत की ओर रहती है। 2023 का मप्र का चुनाव सेमीफाइनल है हम सब को सब कुछ भूल कर सेमीफाइनल जितना है। फिर फायनल लोकसभा में होगा हमारा लक्ष्य है इस बार 2024 मे 350 पार । हम सब को घर घर जाना है,अपने कार्य,अपनी योजनाओ से हर घर को अवगत कराना है। मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विश्वगुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहा है,विश्व के 200 देशों ने जिस योग को स्वीकार किया वो इसके लिये पहली सीढ़ी है। भारत फिर से सोने की चिडिय़ा भी कहलायेगा। भारत 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ी है। आज देश मे कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है,बस एक धक्के की ओर जरूरत है,वो धक्का 2023 में मप्र में 2024 में लोकसभा के चुनाव में देने के लिये सभी मोर्चो पर कमर कस ले।
इस अवसर पर सम्मेलन को क्लस्टर प्रभारी सुरेश आर्य,जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने भी संबोधित किया। जिला प्रभारी धारासिंह पटेल भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा,रूपेश पटेल,भगवानसिंह पटेल,राजेन्द्र केशव,सुनील परमार,प्रताप जाट सहित अन्य सभी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एवं आभार अतुल शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी 6 मंडलो के सैकड़ो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम के बाद श्री रामशंकर कठेरिया जनसंघ के वरिष्ठ नेता श्री सुजानमल जैन,एवं अवधनारायण सोनी के निवास पर पहुचे उनके परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की।

Share:

आगजनी, महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया धरना

Sun Jun 25 , 2023
बिजली सस्ती, किसानों का कर्ज माफ किया, कमलनाथ ने प्रदेश से गुंडों का सफाया कर दिया था सीहोर। महाकाल मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार, सतपुड़ा भवन में आगजनी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भी कई मुददों को लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved