नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई थी. ये बैठक संपन्न हो गई है, जो 3 घंटे चली है. इस बैठक कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. विपक्ष ने राज्य के मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) को हटाने की मांग उठाई है, जबकि कई विपक्षी नेताओं ने प्रदेश में ऑल पार्टी डेलिगेशन (all party delegation) भेजने के लिए कहा है. अमित शाह ने मई की शुरुआत में हिंसाग्रस्त राज्य की अपनी 4 दिनों की यात्रा के दौरान शांति की अपील की थी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
बैठक खत्म होने के बाद मणिपुर के प्रभारी व बीजेपी प्रवक्ता संबित ने बताया है कि सर्वदलीय बैठक में सभी ने अपनी बात रखी हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि अमित शाह का मणिपुर दौरा अभूतपूर्व रहा है. अमित शाह ने कहा कि हर रोज पीएम मोदी को हालात से अवगत कराया जाता है. म्यांमार पर 10 किलोमीटर तक बाड़ लगाई गई थी, जहां से घुसपैठ हो रही थी और भी काम किया जा रहा है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सुझाव लिए हैं. लोगों के बहुत सारे सुझावों को अमित शाह ने नोट कर लिया है. आगे सही समय पर सही दिशा में कदम उठाए जाएंगे.
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि मणिपुर सीएम को हटाने की मांग विपक्षी दलों ने की. विपक्ष की तरफ से कहा गया कि जबतक ये सीएम रहेंगे तब तक शांति बहाली संभव नहीं है. वहीं, शिव सेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विपक्षी दलों ने मांग की कि ऑल पार्टी डेलिगेशन मणिपुर लेकर जाना चाहिए ताकि हम जाकर वहां की स्थिति को देख सकें. हम विपक्षी दलों ने मांग की जो अविश्वास वहां की जनता के बीच आ गया है उसको खत्म करने के लिए एक्शन लेना होगा.
डीएमके नेता त्रिचि शिवा का कहना है कि ऑल पार्टी मीटिंग में हमने गृहमंत्री से मांग की है कि मणिपुर एक एक सर्वदलीय डेलिगेशन भेजा जाय. शांति बहाली जल्द स्थापित हो. हमने अपनी चिंताएं रखी हैं. 100 लोग मारे गए हैं और करीब 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं. इस पर सबसे दुखद यह है कि प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द तक नहीं कहा. समाजवादी पार्टी का कहना है कि राज्य में राष्ट्रपित शासन लगाया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved