जबलपुर। जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें रेत से लदे हाईवे की चपेट मे दो पहिया वाहन सवार लोगों की बुरी तरह कुचल गये जिनमें दो की मौत हो गई हो गई है और दो अन्य बुरी तरह घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। मरने वालों में दोनो भाई थे, और वे ढीमरखेड़ा स्थित ग्राम खंदवारा के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार ग्राम खदवारा ढीमरखेड़ा जिला कटनी निवासी रणधीरसिंह पिता जानसिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष, जितेन्द्रसिंह पिता राजेन्द्र ठाकुर, अनीता बाई व बालक शुभम एक ही मोटर साइकल से सिहोरा किसी काम से आए थे।काम निपटाकर सभी लोग अपने घर के लिए रवाना हुए।
जब वे ग्राम सरदा खितौला से आगे बढ़ रहे थे।इस दौरान सामने से आए हाइवा के चालक ने टक्कर मार दी। हाईवा की टक्कर लगते ही चारों लोग मोटर साइकल सहित उछलकर गिरे, जिससे गंभीर चोटें आई। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिहोरा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद रणधीर व जितेन्द्र को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं बालक शुभम व महिला अनीता बाई को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।मेडिकल में डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है।पुलिस ने घटना स्थल पर पूछताछ के बाद हाईवा चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved