• img-fluid

    इंदौर में भी ‘कमलनाथ लापता’

  • June 24, 2023

    • भोपाल के बाद अब शहर में भी चिपका दिए
    • जिला कोर्ट के मुख्य द्वार और रीगल चौराहे पर रात में अज्ञात लोगों ने लगाए

    इंदौर (Indore)। भोपाल के बाद कल रात इंदौर में भी अज्ञात लोग कमलनाथ लापता और कमलनाथ को करप्शन नाथ बताने वाले पोस्टर लगा गए। आश्चर्य की बात रही कि जिला कोर्ट और एसपी ऑफिस, जहां पुलिस सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहती हैं, वहीं अज्ञात शरारती तत्व ये हरकत कर गए। इसकी जानकारी जैसे ही आज सुबह कांंग्रेसियों को मिली, वे कोर्ट गेट पर इक_ा हो गए और नारेबाजी कर पोस्टर फाड़ दिए।

    इस प्रकार के पोस्टरों को लेकर कल दिनभर भोपाल की राजनीति गरमाती रही। जिला कोर्ट के मुख्य द्वार और रीगल तिराहे पर एसपी ऑफिस की दीवार पर लगे ये पोस्टर दो तरह के थे। एक पोस्टर अंग्रेजी में था, जिस पर वांटेड करप्शननाथ लिखा था तो दूसरे पोस्टर में वांछित लिखा था। पोस्टर के आखिरी में लिखा था स्कैम से बचने के लिए इसे स्कैन करें और वहां एक स्कैनर का फोटो भी दिया हुआ था। जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेसियों को लगी तो वे जिला कोर्ट के गेट पर पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पोस्टर फाड़ डाले। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे, जो दूर से ही तमाशा देखते रहे।


    पोस्टर फाडऩे पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता शैलू सैन और अमित चौरसिया ने कहा कि भाजपा घबराहट के चलते अब पोस्टर की राजनीति पर उतारू हो गई है। भाजपा के पास आम लोगों के पास ले जाने के मुद्दे नहीं है। इसलिए ये इस प्रकार की हरकत कर रहे हैं। कांग्रेसियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ नेताओं को दी। कांग्रेस के जिला प्रभारी महेन्द्र जोशी को भी इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। तय हुआ कि इस मामले में पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। कमिश्नर ने दोपहर का समय कांग्रेसियों को मिलने का दिया है।

    रातभर से हो रही बारिश के कारण आज होने वाला कांग्रेस का आंदोलन स्थगित
    रातभर से हो रही बारिश के कारण आज इंदौर में होने वाला कांग्रेस का बड़ा धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार के विरोध में होने वाला था, लेकिन धरनास्थल पर बारिश का टेंट लगाने की जगह नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया है। पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इंदौर में यह प्रदर्शन नहीं होगा। यह प्रदर्शन पिछले दिनों सतपुड़ा भवन में लगी आग, प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और अन्य़ मामलों को लेकर किया जाना था, लेकिन रातभर से हो रही बारिश के बाद प्रदर्शन को स्थगित करने का फैसला करना पड़ा। धरनास्थल छोटा होने के कारण भी यह प्रदर्शन आज नहीं होगा। संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदर्शन की तारीख तय की जाएगी। तब तक कांग्रेसी घर-घर जाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरेंगे और कमलनाथ द्वारा किए गए वादों की जानकारी देंगे।

    Share:

    एक महीने में बैंकों में वापस आ गए 72 फीसदी 2000 रुपये के नोट, ये रही रिपोर्ट

    Sat Jun 24 , 2023
    नई दिल्ली: इस बात का अंदाजा तो आरबीआई को नहीं होगा कि जो वो फैसला करने जा रही है जो उसका रिजल्ट इतनी तेजी के साथ निकलकर आ जाएगा. यही वजह थी आरबीआई ने आम लोगों को 4 महीने से भी ज्यादा का समय दिया था. जी हां, 2000 रुपये की नोटों को लेकर जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved