इंदौर (Indore)। एक बार फिर इंदौर शहर मात्र 2 इंच की बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से गुजर रहा है। एबी रोड पर बीआरटीएस से लेकर खजराना तक जहां सडक़ों पर पानी भरा है, वहीं मध्य क्षेत्र के मच्छी बाजार की छलनी सडक़ पर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं तो बंबई बाजार, राम लक्ष्मण बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी कीचड़ के क ारण लोग परेशान हुए। सबसे ज्यादा खराब हालत इमली बाजार से सदर बाजार वाले रोड पर रही, जहां पूरी खुदी सडक़ें कीचड़ से अटी पड़ी थीं।
खजराना में फ्लायओवर निर्माण के दौरान बीम-कॉलम के लिए जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे किए हुए हैं। इन सारे गड्ढों में जहां पानी भरा गया, वहीं पूरी सडक़ भी तालाब की तरह हो गई है। ऐसे में वाहन चालकों को यह समझना मुश्किल है कि कहां पर ब्रिज के गड्ढे हैं। निगम और ठेकेदार द्वारा कोई संकेतक नहीं लगाए जाने से जहां किसी भी बड़ी जनहानि का खतरा है, वहीं मध्य क्षेत्र में नगर निगम ने ड्रेनेज और पानी की लाइनों के लिए सडक़ें खोदने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया, जो अब बारिश में लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मच्छी बाजार और उसके आसपास के करीब दस इलाकों में जहां कीचड़ और गड्ढे हैं, वहीं इसके कारण राम लक्ष्मण बाजार, कड़ावघाट, मच्छी बाजार से पीठा की ओर बंबई बाजार, मच्छी बाजार से गोपाल मंदिर जाने वाली सडक़, पंढरीनाथ से मच्छी बाजार आदि क्षेत्रों में पूरी सडक़ें खुदी पड़ी हैं। इसी के कारण कल से उक्त क्षेत्रों में कई वाहन चालक कीचड़ में फिसल रहे हैं। इसी प्रकार सदर बाजार में खुदी हुई सडक़ों पर कीचड़ फैला है। कल से जारी बारिश के बाद बीआरटीएस के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया, वहीं एरोड्रम क्षेत्र की कई कालोनियों में नर्मदा और ड्रेनेज की लाइनों के लिए खोदी गई सडक़ें परेशानियां बढ़ाती रहीं।
शिकायतों के बाद भी नहीं पहुंचीं टीमें
शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की शिकायतें आने के बावजूद कई क्षेत्रों में निगम की टीमें नहीं पहुंचीं। चंद्रभागा और उसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षों पुराने नाले के कारण हर बार बारिश में फजीहत होती है और इस बार भी यही स्थिति बनी, लेकिन निगम की टीमें वहां नहीं पहुंचीं। इसी प्रकार बड़ा गणपति सडक़ निर्माण के बाद वहां व्यापारियों की कई दुकानों में पानी जमा हो गया। महूनाका, गंगवाल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के कई हिस्सों और पाटनीपुरा से लेकर मालवा मिल और अन्य हिस्सों में सडक़ पर आसपास पानी जमा हो गया।
चार स्थानों पर पेड़ गिरे
नगर निगम कंट्रोल रूम के मुताबिक महूनाका क्षेत्र में वर्षों पुराना पेड़ भरभराकर ढह गया। इसी प्रकार इमली बाजार कलाली के समीप, विजयनगर और बीआरटीएस के हिस्से में पेड़ गिरने के कारण थोड़ी देर के लिए यातायात अवरुद्ध रहा। उद्यान विभाग की टीमें चारों स्थानों पर पेड़ हटाने पहुंच गई थीं।
खिल उठे किसानों के चेहरे
इस बार मानसून डेढ़ सप्ताह देरी से आया है। किसानों की बोवनी को लेकर चिंता थी। कल से आज तक तरबतर बारिश ने किसानों को राहत दी है। एक साथ सभी जगह बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
कल खोदी सडक़, आज धंस गया ट्रक
श्रम शिविर के समीप कल सुबह से ड्रेनेज लाइन के लिए नगर निगम की टीमों द्वारा सडक़ें खोद दी गई थीं। वहां चौराहे से लेकर स्नेहलतागंज की ओर जाने वाले हिस्से में कई स्थानों पर ड्रेनेज लाइन के कार्य होना हैं। कल खोदी गई सडक़ के आसपास के हिस्से में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके चलते आज सुबह-सुबह वहां से गजुर रहा ट्रक खोदी सडक़ में जा धंसा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved