इन्दौर (Indore)। यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी कल अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर कार्यशाला करवा रहा है। शहर में युवाओं में तेजी से बढ़ रहे ड्रग के नशे से उन्हें बचाने और उनके उपचार पर कार्यशाला में बात की जाएगी। कार्यशाला इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में होगी, जिसमें शहर के वरिष्ठ मनोचिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होकर चर्चा करेंगे। संस्था के सचिव शफी शेख और समन्वयक प्रीति जोशी ने बताया कि शहर में नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है और युवा इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उनका जीवन खराब हो रहा है।
कार्यशाला में वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ रामगुलाम राजदान, सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचित्रा तिर्कीबेग, मनोचिकित्सालय बाणगंगा के प्रभारी डॉ राहुल माथुर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अनिल भंडारी, डॉ एसएम होलकर, मुकुंद कुलकर्णी, अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, समाजसेवा प्रकोष्ठ के आलोक खरे और स्कूल ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य मैथ्यू सीपी सहित शहर में चल रहे करीब 30 नशामुक्ति केंद्रो के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved