गुवाहटी। असम में बाढ़ की वजह से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। अबतक 19 जिलों के 4.89 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। पिछले 24 घंटों में नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
बाढ़ से प्रभावित बजाली जिले के एक निवासी ने राज्य के हालात पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘लगातार बारिश हो रही है और हमारे पास उचित आश्रय नहीं है। इस दौरान हमें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खाने और पीने के पानी की किल्लत होने लगी है। बाजार जाकर सामान खरीदने के लिए भी कोई साधन नहीं है।’
खतरे के स्तर से ऊपर बह रही ब्रह्मपुत्र नदी
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिक बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। केंद्रीय जल आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी अपने खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है। कामरूप और नलबाड़ी जिलों में बहने वाली पुथिमारी और पगलाडिया नदियां अपने लाल निशान को पार कर चुकी है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी भी दी गई।
बजाली संभाग में फंसे हैं 2.67 लाख लोग
बाढ़ में सबसे ज्यादा बजाली संभाग प्रभावित हुआ है, जहां करीब 2.67 लाख लोग फंसे हुए हैं। इसके अलावा नलबाड़ी और बारपेटा में क्रमशः 80,000 और 73,000 लोग प्रभावित हैं। अबतक 140 राहत शिविरों में 35,000 लोग रह रहे हैं, जबकि अन्य 79 राहत वितरण केंद्र भी कार्यरत हैं। पिछले 24 घंटों में बिस्वनाथ. दरंग और कोकराझार जिलें क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बजाली, बक्सा, बारपेटा, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, कोकराझार, माजुली और नलबाड़ी में सड़के, पुल और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बक्सा, बिश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धुबरी, कोकराझार, डिब्रूगढ़, शिवसागर, सोनितपुर, दक्षिण सालमारा, उदलगुरी और तामुलपुर जिलों में कटाव देखा गया। विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन होने की भी सूचना मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved