बरेली (Bareilly)। बरेली में एक अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप है कि एक बच्चे का जीभ के तुतने (tongue tie) का ऑपरेशन (surgery) होना था, लेकिन उसकी जगह डॉक्टर ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट का (Khatna) ऑपरेशन कर दिया। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता अस्पताल में पहुंच गए।
शहर के एमए खान अस्पताल मे डॉक्टर पर ढाई साल के बच्चे का जीभ के तुतने का ऑपरेशन करने की जगह डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट का (खतना) ऑपरेशन कर दिया। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता अस्पताल मे पहुंच गए। परिवार के लोगों पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वह लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
घटना की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के नेता मौके पर पहुंच गए। हरीमोहन का आरोप है कि डॉक्टर ने यह कृत्य जान पूछकर किया है। अस्पताल वाले उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। लेकिन वह आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिससे आगे जाकर इस तरह से डॉक्टर अन्य किसी के साथ ऐसी घटना को न कर सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved