img-fluid

मुख्यमंत्री चौहान ने 466 वर-वधु को दिया आशीर्वाद

June 24, 2023

भैरूंदा। बिना भेदभाव के बहनों की जिंदगी बदलना मकसद घनघोर बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री पहुंचे भैरूंदा चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार और उनका एक ही मकसद है कि बेटियों और बहनों की जिंदगी जाति, समाज और धर्म के भेदभाव के बिना खुशगवार बन जाए। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले के भेरूंदा जनपद के ग्राम गिल्लौर में 466 वर वधु को आशीर्वाद देते हुए और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना करते हुए वर वधु और आमजन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ में थी।मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष ही यहां 423 कन्याओं का विवाह और 43 निकाह संपन्न हुए। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 5 वधुओ को 49-49 हजार रुपए की राशि के चैक भी प्रदान किए और अपने मन पसन्द गृहस्थी का सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को निर्देश दिए कि शेष वर वधु को भी आज ही यह राशि दी जाए। मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह ने प्राय: सभी वर वधु तक पहुंचते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दुनिया की अद्भुत और सबसे बड़ी योजना है, जो बहनों की जिंदगी को बदलने में कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बहनों को मजबूर देखा है लेकिन अब बहने मजबूत होंगी।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब परिवार बेटियो को बोझ न माने और इसी सोच का नतीजा था कि लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह, प्रतिभा किरण, लाडली बहना जैसी अनेक क्रांतिकारी योजनाएं बनाकर उन्हें जमीन पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि अब बारहवीं में प्रवीण्य सूची में आने वाले बेटे और बेटियो को स्कूटी भी दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहन बेटियों के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक जीवन है बहन बेटियों के आंख से आंसू न आए ऐसे प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि आजीविका मिशन के माध्यम से बहने रोजगार प्रारंभ कर कम से कम हर माह 10 हजार रुपए कमाने लगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वे बहनों को लखपति बनाकर ही दम लेंगे। उन्होंने बहन बेटियों का आव्हान किया कि वे घर परिवार और समाज को खुशहाल बनाने में योगदान दे। उन्होंने बहनों से कहा कि वे संकल्प ले कि वे गरीब नही रहेंगी और न कभी आंसू बहाएंगी। उन्होंने कहा कि बहनों को शासन की योजनाओ का लाभ सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान प्राय: सभी वर वधु से मिले और बेटियों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि उन्हें पांव में कांटा भी न गड़े और वे फूले फले यही आशीर्वाद है
यह थे उपस्थित गिल्लौर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद रमाकांत भार्गव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक एवं पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

Share:

भ्रष्टाचार में बहे 29 करोड़... एफडीआर तकनीक से 1 माह पहले बनी प्रदेश की पहली सीहोर श्यामपुर मार्ग की सड़क 1 दिन की बारिश में ही टूटी

Sat Jun 24 , 2023
सीहोर। फुल डेप्थ रिक्लेमेशन एफडीआर तकनीक से 1 महीने पहले बनकर तैयार हुई सीहोर श्यामपुर मार्ग की नवनिर्मित सड़क पहली बारिश में ही धराशाई होती दिख रही है । शनिवार को हुई बारिश के बाद सड़क की हालत ऐसी हो गई जिसे देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि यह सड़क हाल ही में बनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved