img-fluid

‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3’ में दिखी शिवांशु और हंसवी की जबर्दस्त जुगलबंदी

June 24, 2023

मुंबई (Mumbai)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) का देसी डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3’ (India’s Best Dancer 3) इस रविवार 3 घंटे के एक स्पेशल एपिसोड (special episode) के साथ मनोरंजन का मजा कई गुना बढ़ाने जा रहा है। इस शो के कंटेस्टेंट्स (Contestants) ने हफ्ते दर हफ्ते अपनी जोरदार डांसिंग स्किल्स के साथ दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ दी है। जहां यह मुकाबला कड़ा होता जा रहा है, वहीं कंटेस्टेंट्स अब इस नए दौर में एक नए टेस्ट से गुजरेंगे, जहां उन्हें अपने डांस का जादू दिखाना होगा। इस शानदार शाम को और खास बनाने आएंगे लेजेंडरी सिंगर एवं रोमांटिक गानों के सरताज कुमार सानू, जिनकी मौजूदगी में ‘सुपरहिट संडे विथ सानू दा’ स्पेशल एपिसोड होगा।



इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की बेमिसाल परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जो कुमार सानू के यादगार गानों का जादू चलाकर अपने एक्ट्स में रोमांस, प्यार और हंसी के पल जगा देंगे। इसमें न सिर्फ जबर्दस्त डांस टैलेंट पेश किया जाएगा बल्कि इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स – ऋषि सिंह एवं देबोस्मिता रॉय, कॉमेडियन जय विजय एवं नितेश शेट्टी और टैलेंटेड डांसर्स – सनम जौहर, सुशांत खत्री और इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 1 के विनर टाइगर पॉप भी मनोरंजन का एक परफेक्ट नज़राना लेकर आएंगे।

इस एपिसोड की एक हाईलाइट होगी विख्यात कत्थक डांसर कुमार महाराज उर्फ कुमार शर्मा की मौजूदगी, जो टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स शिवांशु सोनी और हंसवी टोंक को सपोर्ट करने के लिए इस शो में आएंगे। कुमार ‘आंखों की गुस्ताखियां’ गाने पर एक दिलकश कत्थक परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लेंगे। लेकिन इस शाम का जादू तब चलेगा जब कुमार महाराज बताएंगे कि वो दरअसल शिवांशु और हंसवी के बड़े फैन हैं। इतना ही नहीं, कुमार ‘स्लो मोशन’ गाने पर कंटेस्टेंट्स – शिवांशु सोनी और हंसवी टोंक के साथ एक कमाल की जुगलबंदी पेश करके दर्शकों पर छा जाएंगे।

अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए शिवांशु सोनी ने कहा, “यह हम सभी के लिए एक खास दिन है। जब हमें पता चला कि कुमार महाराज हमारे फैन हैं तो हमें बेहद खुशी हुई। हम उन्हें कई सालों से फॉलो कर रहे हैं और वो हमारे लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। मेल क्लासिकल डांसर्स के रूप में हम उन्हें देखकर ही सीखते हैं और जिस तरह से उन्होंने क्लासिकल डांस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया, वो प्रेरणादायक है। इससे हमें और मेहनत करने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस डांस फॉर्म का प्रतिनिधित्व करने का हौसला मिलता है।”

हंसवी टोंक ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा, “मैं कुमार महाराज की बड़ी फैन हूं और मैंने अपने डांस के सफर की शुरुआत से ही उन्हें फॉलो किया है। उनके साथ स्टेज पर आना हमेशा से मेरा सपना था। मैं इंडियाज़ बेस्ट डांसर की शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मुझे यह बेमिसाल मौका दिया। वाकई, मेरा एक सपना सच हो गया।”

Share:

SRK की बेटी suhaana ने खरीदी करोड़ों की जमीन

Sat Jun 24 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (suhaana Khan) भी बाकी स्टारकिड्स की तरह खबरों में रहती हैं। सुहाना पिछले कुछ दिनों से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके साथ ही यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved