img-fluid

MP: बेटी ने 3 करोड़ रुपये के लिए बुजुर्ग मां-बाप को बनाया बंधक, दोस्त के पत्र से हुआ खुलासा

June 23, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक कलयुगी बेटी ने अपने ही बुजुर्ग मां-बाप को पैसों के लिए बंधक बनाकर रखा था. बुजुर्ग दंपत्ति बीते चार महीने से बंधक (Kidnap) बने हुए थे. आरोपी बेटी उनसे तीन करोड़ रुपए की मांग कर रही थी, नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करती थी. बुजुर्ग के दोस्त द्वारा पुलिस को पत्र लिखा मामले की जानकारी दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने बुजुर्ग दंपत्ति को आजाद कराया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पद से रिटायर 80 वर्षीय सीएस सक्सेना और उनकी 76 वर्षीय पत्नी कनक सक्सेना अरोरा हबीबगंज कालोनी में रहते हैं. उनका एक 48 वर्ष का बेटा है, जो मानसिक रोगी है. बुजुर्ग दंपत्ति की एक बेटी है, जिसकी शादी एक कर्नल के साथ हुई है. आरोपी बेटी के दो बच्चे हैं. कुछ दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी अपने ससुराल वालों से लड़ाई करके भोपाल में अपने माता पिता के पास आ गई.


तीन करोड़ नहीं देने पर मां बाप को बनाया बंधक
आरोपी बेटी निधि सक्सेना अपने पिता सीएस सक्सेना से तीन करोड़ रुपए की मांग रही थी. इतनी राशि नहीं होने पर बुजुर्ग दंपत्ति ने देना से मना कर दिया, जिस पर बेटी ने अपने ही मां- बाप को बंधक बना लिया और अपने 21 वर्षीय पुत्र मेथिल सक्सेना के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट किया, इतना ही नहीं आरोपी ने बुजुर्ग दंपत्ति का सभी से मिलना जुलना भी बंद करवा दिया. बुजुर्ग दंपत्ति से एटीएम छीना और सारे पैसे भी हड़प लिप. पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को खाने में महज एक रोटी ही दिया करती थी.

बुजुर्ग के दोस्त के पत्र से हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा बंधक बुजुर्ग सीएम सक्सेना के दोस्त के आवेदन से हुआ. बुजुर्ग के दोस्त ने बुधवार (21 जून) को पुलिस को एक आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित बुजुर्ग दंपति की हालत देख कर दंग रह गई. इस संबंध में हबीबगंज थाना प्रभारी मनोज राज सिंह भदोरिया का कहना है कि सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग दंपति को उनकी बेटी के चंगुल से आजाद कराया गया है, बुजुर्ग दंपति को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी बेटी फिलहाल फरार है. पीड़ित दंपति के बयान के आधार पर मामला दर्च कर जांच शुरु कर दिया गया है.

Share:

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर एक याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया कलकत्ता उच्च न्यायालय ने

Fri Jun 23 , 2023
कोलकाता । कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी (Justice Arjit Banerjee) और न्यायमूर्ति अपूर्ब सिन्हा रॉय (Justice Apurba Sinha Roy) की खंडपीठ (Bench) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा (By the West Bengal Government) दायर एक याचिका पर (On A Petition Filed) अपना आदेश सुरक्षित रख लिया (Reserved its Order) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved