• img-fluid

    अमेरिका में PM मोदी: आखिरी दिन CEO के साथ बैठक, भारतीय समुदाय को भी करेंगे संबोधित

  • June 23, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन है. आज पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में भारतीय और अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान भारत ने स्पेस, डिफेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

    वाशिंगटन डीसी में विदेश मंत्रालय में पीएम मोदी ने लंच के दौरान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में फेडएक्स, मास्टरकार्ड और एडोब सहित शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों और टेक महिंद्रा और मास्टेक जैसी भारतीय कंपनियों के 1,200 प्रतिभागियों में शामिल होने की उम्मीद है.


    भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
    पीएम मोदी शाम में वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में यूनाइटेड स्टेट्स इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन (USICF) की ओर से आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच लड़ाकू विमानों के इंजन और अंतरिक्ष सहयोग पर बड़े सौदे हुए हैं.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने कल व्हाइट हाउस के लॉन में पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया. इस दौरान लॉन में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. अपने भाषण में जो बाइडेन ने कहा कि भारत-अमेरिका के आर्थिक संबंध उभर रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि आज दोनों देशों के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा है.

    कल पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित हुआ था राजकीय डिनर
    रात में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी नके सम्मान में एक शानदार राजकीय डिनर का आयोजन किया, जिसमें गूगल के चीफ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला समेत करीब 400 मेहमानों ने भाग लिया.

    Share:

    भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया उत्तराखंड में

    Fri Jun 23 , 2023
    देहरादून । मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) ने 23 से 26 जून तक (From 23 to 26 June) उत्तराखंड में (In Uttarakhand) भारी बारिश की चेतावनी के साथ (With Warning of Heavy Rain) ऑरेंज और रेड अलर्ट (Orange and Red Alert) जारी किया (Issued) । इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved