भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, और इसके लिए कमर भी कसना शुरू कर चुकी है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य दल भी इस बार एमपी में पूरी ताकत लगा रहे है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी का भी आदिवासी वोट बैंक पर पूरा फोकस बना हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 24 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वह सीधे सतना जिले पहुंचेंगे, जहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वह आदिवासियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। अखिलेश के दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी की मध्य प्रदेश ईकाई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
230 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी
सपा नेता यश भारतीय ने कहा कि हमने हमेशा से पिछड़े और शोषित वर्ग की बात की है। जबकि बीजेपी और कांग्रेस अपने असल मूल्यों से भटक चुकी है। हमने कांग्रेस का साथ दिया पर वो अपनी सरकार को संभाल नहीं पाए। उन्होंने कहा कि हम एमपी में 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और आदिवासियों को भी अवसर देंगे। हमारे राष्ट्रीय नेता हमेशा से ऐसे वर्गों को लेकर सोचते आये है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश में जातिगत जनगणना किए जाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की देश में ज़रूरत है , सरकार को इसे करवाना चाहिए। जातिगत जनगणना से आदिवासी और पिछड़े वर्गों को लाभ मिलेंगे जिनसे अभी वो वंचित है। सरकार नहीं चाहती है, पर देश में इसकी जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved