लखनऊ (Lucknow)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम (my booth – strongest program) के जरिये भाजपा (BJP) 27 जून को डिजिटल प्लेटफार्म (digital platform ) पर संवाद का इतिहास (create history ) रचेगी। पीएम मोदी 16 हजार संगठनात्मक मंडलों और 10 लाख बूथों पर तीन करोड़ (three crore workers) कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की तैयारी के लिए राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल बैठक ली।
बैठक को संबोधित करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम तीन चरण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में ही अल्पकालिक विस्तारकों से संवाद करेंगे। 27 जून को पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में तीन हजार से अधिक अल्पकालिक विस्तारकों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में सभी संगठनात्मक मंडलों में मोदी के संवाद का प्रसारण सुना जाएगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ मंडलों के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री संवाद भी कर सकते हैं। तीसरे चरण में मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर बूथ स्तर पर भी मोदी का भाषण सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में अभेद्य दुर्ग की संरचना तैयार करने में जुटेगें। उन्होंने 23 से 30 जून तक चलने वाले घर-घर सम्पर्क अभियान और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक हजार प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क की रिपोर्ट भी केंद्रीय कार्यालय को भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान के तहत हुए सभी कार्यक्रम सफल हुए हैं।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि 23 जून से 30 जून तक चलने वाले घर-घर सम्पर्क अभियान के लिए शक्ति केन्द्रो पर आयोजित बैठकों में माइक्रो प्लानिंग कर अभियान को सर्वस्पर्शी बनाना है। उन्होंने कहा कि इसलिए सब जुडे़ और सबको जोडें के फॉर्मूलें पर काम करना हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिला प्रभारी 23 से 30 जून तक अपने प्रभार वाले जिलों में रहें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत प्रत्येक लोकसभा में एक हजार विशिष्ठ लोगों से मुलाकात के लिए पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि संपर्क के बाद फोटो भी एप पर अपलोड करना है। बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला, संजय राय तथा और राम प्रताप चौहान भी उपस्थित थे।
अब तक किसी भी राजनीतिक दल या संस्था ने डिजिटल प्लेटफार्म पर इनता बड़ा वर्चुअल संवाद नहीं किया है। एक साथ दस करोड़ लोगों से वर्चुअल संवाद कर भाजपा रिकार्ड कायम करेगी।
-संजय राय, प्रदेश महामंत्री
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved