img-fluid

22 जून की 10 बड़ी खबरें

June 22, 2023

1. मणिपुर में हिंसा जारी, राज्‍य के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मणिपुर हिंसा (manipur violence) को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है. इस दौरान मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. दरअसल, विपक्ष भी लंबे समय से सरकार से मांग कर रहा था कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों (Meitei and Kuki communities) के बीच 3 मई से शुरू हुई हिंसा अब भी जारी है. राज्य में हिंसक झड़पों में अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 10 हजार घर जलाए जा चुके हैं. 4100 से ज्यादा आगजनी की घटनाए हो चुकी हैं. डर के कारण हजारों लोग पलायन कर चुके हैं. सैकड़ों लोग तो मिजोरम और असम भाग गए हैं. करीब 50 हजार लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है. मणिपुर में हिंसा इस कदर बढ़ चुकी है कि हाल ही में भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन (Union Minister of State for External Affairs RK Ranjan) का घर तक फूंक डाला था. शांति बहाल करने के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. केंद्रीय सशस्त्र बल (central armed forces) की 84 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है, असम राइफल्स के भी 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं, लेकिन सड़कों पर भारी सैन्य बल होने के बाद भी स्थिति बिगड़ती जा रही है.

 

2. सरकार ने अबतक 5.58 करोड़ टन चावल और 2.62 करोड़ टन गेहूं खरीदा

केंद्र सरकार (Central government) ने चालू विपणन सत्र 2022-23 (Current Marketing Session 2022-23) में अबतक 5.58 करोड़ टन चावल (5.58 crore tonnes of rice) की खरीदारी की है। इसके साथ ही सरकार ने 1.22 करोड़ किसानों को 1.7 लाख करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान किया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि अबतक 5.58 करोड़ टन चावल की खरीद हुई है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में अबतक गेहूं की खरीद 2.62 करोड़ टन रही है, जो पिछले साल की कुल खरीद 1.88 करोड़ टन से कहीं ज्यादा है। सरकार ने गेहूं के लिए 21.29 लाख किसानों को लगभग 55,680 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया है।

 

3. PM मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क बरसा धन, नेटवर्थ में 81000 करोड़ का इजाफा

अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी (world’s largest electric car company) टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) की मुलाकात हुई। इस दौरान भारत में टेस्ला (Tesla) की एंट्री पर चर्चा की गई और बैठक के बाद Elon Musk ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं और उनकी कंपनी भारत में निवेश करेगी। इसका असर टेस्ला के शेयरों (Tesla Share) पर दिखा और ये रॉकेट की रफ्तार से भागे। शेयरों में आए उछाल के चलते बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर बढ़ गई। दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर 5.34 फीसदी चढ़कर बंद हुए। इससे मस्क की नेटवर्थ भी 9.95 अरब डॉलर या करीब 81,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, संपत्ति में हुए इस इजाफे के चलते Elon Musk Net Worth अब बढ़कर 243 अरब डॉलर हो गई है.

 


 

4. चीन के यिनचुआन में रेस्तरां में जबरदस्त विस्फोट, 31 की मौत; LPG लीक होने के कारण हुआ हादसा

चीन के एक रेस्तरां (Chinese restaurant) में एलपीजी लीक से हुए जबरदस्त विस्फोट (tremendous explosion) में कम से कम 31 लोगों की मौत की खबर है। घटना चीन के उत्तर पश्चिमी शहर यिनचुआन की है। चीन की सरकार न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि लिक्विड पेट्रोलियम गैस में लीक के चलते विस्फोट हुआ। हादसे में सात लोग घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। यिनचुआन के रिहायशी इलाके में स्थित फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट बुधवार रात करीब नौ बजे हुआ। यिनचुआन, चीन के निंजिया प्रांत की राजधानी है। बता दें कि चीन में इन दिनों तीन दिन का ड्रैगन बोट फेस्टिवल चल रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलते हैं और यार-दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं।

 

5. PM मोदी के US दौरे पर हुआ बड़ा सौदा! बख्तरबंद वाहन और हॉवित्जर तोप देने का ऑफर; ड्रोन डील भी संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस वक्त अमेरिका की राजकीय यात्रा (US state visit) पर हैं. पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. पूरी दुनिया की नजरें दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों पर हैं. इस दौरे पर अमेरिका ने भारत को आठ पहियों वाले बख्तरबंद लड़ाकू वाहन “स्ट्राइकर” और एम777 गन देने का ऑफर किया है. हिंदुस्तान अखबार ने नई दिल्ली और वॉशिंगटन के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इन दोनों उपकरणों की पेशकश का अंतिम निर्णय बाइडन प्रशासन द्वारा लगाई गई शर्तों पर निर्भर है. स्ट्राइकर को तालिबान का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान में तैनात किया गया था और ऐसी खबरें हैं कि बाइडन उन्हें यूक्रेन भी भेजने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका ने भारत की उत्तरी सीमाओं पर तोपखाने का मुकाबला करने के लिए 155 मिमी एम777 हॉवित्जर तोपों को सटीक-निर्देशित लंबी दूरी के गोला-बारूद के साथ अपग्रेड करने की भी पेशकश की है. भारत के पास पहले से ही 145 M777 हॉवित्जर तोपें हैं, जिनमें से 120 को महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने BAE सिस्टम के साथ बनाया है. भारतीय सेना 2020 में अमेरिका से हथियार लेने के बाद से अपने शस्त्रागार को किलर ड्रोन के साथ उन्नत करने पर विचार कर रही है. भारत को चीन से लगती सीमा के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में अपने निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए 3 अरब डॉलर से अधिक की लागत से सशस्त्र ड्रोन की आवश्यकता है.

 

6. पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बोलेरो, आठ की मौत और दो घायल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh of Uttarakhand) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। आठ लोगों की मौत सूचना है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।

 


 

7. अमेरिका ट्रांसफर करेगा जेट इंजन की 100 फीसदी टेक्निक, भारत में बनेंगे देसी जेट इंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अमेरिकी यात्रा पर हैं. पीएम दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. ये बहुत बड़ा सम्मान है. यह उसी तरह का सम्मान होगा जैसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पूर्व ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल को मिला होगा. भारत और अमेरिका के रिश्ते 2000 के बाद से ही मजबूत हुए. उस दौरान चीन ने भी दक्षिण चीन सागर में अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी. भारत-अमेरिका काफी करीब आए. दोनों के बीच विश्वास और भरोसे का रिश्ता बना और ये हर साल मजबूत होता गया. भारत-अमेरिका के बीच पहली बार रक्षा मामले में 2002 से चर्चा शुरू हुई. 2007 में क्वाड का सपना देखा गया. जापान के पीएम शिंजो आबे ने सबसे पहले इसका विचार रखा था. 2008 में हमें सैन्य विमान (P-8I,C-130) मिलना शुरू हो गए. बड़ा कार्गो विमान C-17 इसके बाद आया. चिनूक और अपाचे काफी बाद में आए.

 

8. JDU ने भी दिया AAP को झटका, कहा- एजेंडा सिर्फ 2024 के लिए विपक्षी एकता

बिहार की राजधानी पटना (Patna, the capital of Bihar) में कल विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले ही जनता दल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अरविंद केजरीवाल कल होनी वाली इस बैठक में अध्यादेश का मुद्दा उठाने को तैयार हैं, लेकिन अब जेडीयू ने कहा कि बैठक का एजेंडा सिर्फ 2024 के लिए विपक्षी एकता होगा. जेडीयू सूत्रों ने बताया है कि ये एक बड़ी उपलब्धि है कि कम से कम विपक्ष के नेता एक साथ बैठने के लिए तैयार हुए हैं. इस बैठक का एजेंडा सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता है, लेकिन अगर किसी विपक्षी दल को कोई मुद्दा उठाना है तो वह अपनी बात रख सकते हैं, जैसे आम आदमी पार्टी अध्यादेश का मुद्दा उठाएगी. जेडीयू ने साफ किया है कि बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य विशेष नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता ही है.

 


 

9. अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, आधे रास्ते से वापस लौटा हेलिकॉप्टर, जानिए वजह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का बालाघाट का निर्धारित दौरा मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण स्थगित (Balaghat tour postponed) कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की यात्रा में बाधा (interruption of helicopter travel) उत्पन्न हो रही थी. नतीजतन, गृह मंत्री के हेलीकॉप्टर को दुर्ग, छत्तीसगढ़ से वापस रायपुर (Raipur) में उतारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक अब सीएम शिवराज (CM Shivraj) बालाघाट में आमसभा को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज ने गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने की जानकारी दी. सीएम शिवराज ने कहा कि खराब मौसम के कारण गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कैंसिल हुआ है. सीएम ने कहा कि गृह मंत्री दुर्ग से निकले थे, खराब मौसम के कारण उन्हें वापस लौटकर रायपुर जाना पड़ा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर कभी हमारे बीच आएंगे, लेकिन आज चुनाव का शंखनाद है आज हम जनसभा करेंगे. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर बालाघाट में नहीं उतर सका. इसका कारण खराब मौसम बताया जा रहा है. जिसके चलते वह वापस रायपुर गए. जहां अमित शाह के हेलीकॉप्टर को रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

 

10. व्हाइट हाउस में PM मोदी का राजकीय स्वागत, प्रधानमंत्री ने कहा- आज 140 करोड़ भारतीयों को मिला सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को व्हाइट हाउस (White House) में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और जिल बाइडेन (Jill Biden) को थैंक्यू कहा. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में मुझे जो सम्मान मिला वह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. इसके लिए मैं जो और जिल के प्रति आभार प्रकट करता हूं. अपने संबोधिन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन दशक पहले जब मैं अमेरिका आया था तब मैं व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था. उन्होंने कहा कि पीएम रहते हुए मैं कई बार अमेरिका आया लेकिन ऐसा पहली बार है जब इतने सारे भारतीय अमेरिकियों के लिए व्हाइट हाउस के दरवाजे खुले. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी बुनियाद लोकतांत्रिक मुल्यों पर आधारित है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरे विश्व के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी दोस्ती दुनिया के लिए पूरक होगी. पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासीय भारतीय अमेरिका का गौरव बढ़ा रहे हैं. आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं.

Share:

मुंतशिर के बहाने याद आए वीर बंदा बैरागी, जब सिखों ने भी छोड़ दिया था उनका साथ!

Fri Jun 23 , 2023
-डॉ. मयंक चतुर्वेदी इस समय राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कई विषयों में से एक फिल्म ‘आदिपुरुष’ की चर्चा भी है । चर्चा के केंद्र में फिल्म से अधिक इसके संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर हैं, जिनकी रचनाएं पिछले दिनों राष्ट्रीय चेतना जागरण के संदर्भ में देश भर में चारो ओर सुनाई देती रही हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved