img-fluid

विश्व योग दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर हुआ योग

June 22, 2023

  • राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मल्लखंब खिलाडिय़ों ने किया दीप योग-विद्यार्थियों ने सवा घंटे तक किया योगाभ्यास

उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शहर की अधिकांश संस्थाओं में योगाभ्यास के आयोजन हुए। कहीं दीप योग तो कहीं सामूहिक योगासन के आयोजन हुए। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं दीप ज्योति वेलफेयर सोसायटी द्वारा नानाखेड़ा पर दिव्यांगजन एवं क्षीरसागर मल्लखंभ एरीना पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मलखंब खिलाडिय़ों द्वारा दीप योग किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओम जैन, जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड़, जिला खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा, सौरभ माहेश्वरी, पुरुषोत्तम तिवारी, कोच मोहन बंबोरिया, सोसायटी अध्यक्ष दीपक जैन संस्था सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।



ध्यान और योगाभ्यास दोनों ही ऊंचे दर्जे की आत्मशोधन तथा आत्मपरिष्कार की प्रक्रिया हैं। उन्हें अपनाने पर आत्मा को परमात्मा स्तर का क्षुद्ध से महान बनाने का अवसर मिलता है। यह बात देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने गायत्री शक्तिपीठ पर योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास में कही। गायत्री परिवार, जन शिक्षण केंद्र, आरोग्य भारती, द इनीशिएटिव सोसाइटी और ओम साईं विजन स्वच्छता मिशन के सदस्यों ने यहां योगाभ्यास में भागीदारी की। इसी तरह योग दिवस के उपलक्ष में 10 म.प्र. बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी एवं एडम ऑफिसर कर्नल राजेश अहलावत की मौजूदगी में रूपांतरण सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था के निर्देशन में योगासन आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर हारजीत सिंग, कैप्टन डॉ. मोहन निमोले, कैप्टन डॉ. कनिया मेडा, कैप्टन. डॉ. सरोज रत्नाकर, कैप्टन चंद्रशेखर शर्मा, कैप्टन प्रमिथ बदेका, सेकंड अफसर हेमंत तेलंग, सेकंड अफसर दीपेश घनवट, निवेदिता ठाकुर, दिव्य रतन गौतम , देवेंद्र सिंह ओसारी, ट्रैनिंग जेसीओ निर्मल सिंग एवं पीआई स्टाफ सहित 448 एन.सी.सी. कैडेट्स उपस्थित थे। इसी तरह इंटरनेशनल योग दिवस पर कॉसमॉस मॉल रेडियो मिर्ची एंड उज्जैन वाले फेसबुक ग्रु ने कॉसमॉस मॉल में योग दिवस सेलिब्रेट किया। जिसमे 1000 प्रतियोगी सम्मिलित हुए।
शहर की चार अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं दिगम्बर जैन सोशल और अन्यथाओं ने योग उत्सव का आयोजन किया। योगा संचालिका ममता दाता द्वारा योगाभ्यास कराया गया, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के योग छात्र रूपेश एवं प्रगति ने अपने अन्य योग साथियों के साथ सेवाएं प्रदान की। डाबर की और से सभी योग साधको को पौष्टिक स्वल्पाहार प्रदान किया गया।

Share:

सावन में 10 जुलाई को निकलेगी महाकाल की पहली सवारी

Thu Jun 22 , 2023
कलेक्टर और एसपी ने सावन-भादौ मास को लेकर बैठक की 21 अगस्त को नागपंचमी एवं 11 सितंबर को निकलेगी शाही सवारी उज्जैन। बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में सावन-भादौ मास में निकलने वाली महाकाल की सवारी और दर्शन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और एसपी ने बैठक ली। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी सचिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved