img-fluid

नया ट्रैक्टर शोरूम में छोडऩे जा रहे थे, आयशर ने मारी टक्कर, मौत

June 22, 2023

इन्दौर। आज सुबह इंदौर -बेटमा बायपास पर चाय पीने रुके दो ट्रैक्टर वालों में से एक ट्रैक्टर वाले ने जैसे ही चाय पीकर ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो सामने से आ रही आयशर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर पलट गया और उसे चला रहे शख्स की मौत हो गई। 28 साल के लोकेश पिता रामचंद्र निवासी हातोद को सडक़ हादसे में घायल होने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लोकेश और उसका बड़ा भाई रवि दोनों निवासी हाटपीपल्या शिप्रा क्षेत्र के एक शोरूम से दो नए ट्रैक्टर लेकर राजगढ़ के दूसरे शोरूम में लेकर जा रहे थे।


दोनों ने टै्रक्टरों को इंदौर-बेटमा बायपास पर रोका और दुकान पर चाय पीने के लिए गए। रवि दुकान पर ही था, जबकि लोकेश ट्रैक्टर के पास पहुंचा और उसने जैसे ही ट्रैक्टर चालू किया तो सामने से आ रहे एक आयशर वाहन ने उसके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारे दी। आयशर इतनी रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और उसमें सवार लोकेश को गंभीर चोटें आईं। हादसे को देख रवि भी चाय दुकान से टै्रक्टर की ओर भागा और भाई लोकेश को संभाला और फिर इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। हालांकि लोकेश की जान नहीं बच पाई। घटना के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि आयशर वाले को लोगों ने पकड़़ लिया। हादसे का शिकार हुए ट्रैक्टर को भी सडक़ से हटाया गया, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।

Share:

अब मटके फोड़ने पार्षदों के साथ पहुंचे कांग्रेसी

Thu Jun 22 , 2023
पूरी गर्मी निकल गई तब आंदोलन की याद नहीं आई वार्ड नंबर 30 में खाली मटकों के साथ हुआ प्रदर्शन इन्दौर। पूरी गर्मी निकल जाने के बाद कांग्रेसियों (Congress workers) को आंदोलन की याद नहीं आई और अब जब गर्मी विदाई की ओर है और मानसून सिर पर है तो कांग्रेसी झोनल कार्यालय (Zone Office) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved