• img-fluid

    LIC ने एनएमडीसी में दो फीसदी हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची

  • June 22, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India – LIC) ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) (National Mineral Development Corporation – NMDC) में अपनी दो फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है।


    एलआईसी ने शेयर बाजार को बुधवार को बताया कि उसने खुले बाजार में लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है, जो 2.07 फीसदी के बराबर है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है, जिससे एलआईसी को करीब 649 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बिक्री के बाद एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर अब 9.62 फीसदी रह गई है।

    उल्लेखनीय है कि बीते एक साल में एलआईसी का शेयर एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया है। इसकी वजह से आज एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 3,60,588.12 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि सूचीबद्धता के दिन इसका मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये था। बाजार मूल्यांकन के लिहाज से अब एलआईसी पांचवें से 13वें स्थान पर खिसक चुकी है।

    Share:

    शिवपुरीः गैस पाइपलाइन में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट, मकान की छत उड़ी

    Thu Jun 22 , 2023
    – घर के चार लोग झुलसे, तीन राहगीर भी हुए घायल शिवपुरी (Shivpuri)। शहर कोतवाली थानांतर्गत (Under City Kotwali Police Station) फतेहपुर रोड पर स्थित एक मकान में पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग (PNG gas pipeline fire) लग गई। इसके बाद पाइप लाइन में जोरदार धमाका (blast in pipeline) हो गया। विस्फोट इतना तेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved