नई दिल्ली । प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ (Tesla and SpaceX CEO) एलन मस्क (Elon Musk) के साथ ऊर्जा से लेकर आध्यात्म तक के मुद्दों पर (On Issues ranging from Energy to Spirituality) बात की (Spoke) । मोदी ने अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मंगलवार को मस्क से मुलाकात की । वो यहां विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों से भी मिले।
प्रधान मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, एलन मस्क, आपसे शानदार मुलाकात हुई। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्म तक के मुद्दों पर बातचीत की। मस्क ने प्रतिक्रिया दी: मोदी के साथ शानदार बातचीत। टेस्ला के सीईओ ने न्यूयॉर्क में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी पोस्ट किया: फिर से मिलना एक सम्मान की बात थी।
बैठक के बाद, मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी कंपनी अब जितनी जल्दी हो सके भारत आएगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं मोदी का प्रशंसक हूं। सौर ऊर्जा में निवेश के लिए भारत अच्छी जगह है। हम भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं।
मस्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर जीवन के अर्थ और क्या वो ईश्वर में विश्वास करते हैं, इस पर चर्चा की थी। मैं कहूंगा कि मैं आम तौर पर ईसाई धर्म की शिक्षा से सहमत हूं, लेकिन मैं धार्मिक नहीं हूं। मैं कभी विशेष रूप से धार्मिक नहीं रहा, उन्होंने कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ईश्वर में विश्वास करते हैं, मस्क ने उत्तर दिया, किसी ने ब्रह्मांड बनाया है, या फिर यही ब्रह्मांड है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved