नई दिल्ली: आज भारत सहित पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है. इस मौके पर योग करते हुए देश-दुनिया की तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इस बीच एक जबरदस्त वीडियो जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर से सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) की डॉग यूनिट का सदस्य एक कुत्ता भी ITBP जवानों के साथ मैदान में कदम से कदम मिलाता हुआ नजर आ रहा है.
योगा करते हुए कुत्ते का वीडियो वायरल
ये वीडियो जम्मू कश्मीर के उधमपुर में प्राणू कैंप का है. इस वीडियो में ITBP कर्मी 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास कर रहे हैं. उनके बीच डॉग यूनिट का एक कुत्ता भी नजर आ रहा है. एएनआई ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के योगाभ्यास करते हुए वीडियो को शेयर किया है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के डिप्टी कमांडेंट गौरव शाह ने कहा कि चूंकि डॉग सदस्य भी अन्य पुलिसकर्मियों की तरह तनाव में काम करते हैं. इसलिए उन्हें भी योग सत्र में शामिल किया जाता है.
साल 2015 में पहली बार मनाया गया था International Yoga Day
शाह ने कहा कि कुत्ते कानून व्यवस्था की ड्यूटी का हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें पुलिस कर्मियों के योग कार्यक्रम में भी अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है. बता दें कि इस साल भारत अपना 9वां योग दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर पहली बार इस दिन को अंतरराष्ट्रीय रूप से साल 2015 में सेलिब्रेट किया गया था. इस साल योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के लिए योग यानी कि ‘एक विश्व-एक परिवार’ के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है. यह योग की भावना पर जोर देता है, जो सबको साथ लेकर चलती है.
पीएम मोदी ने योग दिवस मनाने का दिया था प्रस्ताव
आज योग दिवस के खास मौके पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, सेना के जवान और अलग-अलग संगठन के लोगों ने योगाभ्यास किया. साल 2014 के 27 सितंबर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और तीन माह के अंदर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved