नई दिल्ली: इंडिगो कंपनी की फ्लाइट (indigo company flight) को दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing in delhi) करनी पड़ी है. इंडिगो फ्लाइट बुधवार को दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) जा रही थी, लेकिन बीच में ही इंजन फेल होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा है. ANI के मुताबिक, फ्लाइट की वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Indigo ने अपनी फ्लाइट में हुई गड़बड़ी की जानकारी खुद एक बयान में दी है. इंडिगो ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली से देहरादून की फ्लाइट को टेक्नीकल इश्यू के कारण वापस उतरना पड़ा है. पायलट ने उड़ान भरते ही गड़बड़ी महसूस की, जिसकी सूचना तत्काल सभी प्रॉसिजर फॉलो करते हुए दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी गई. इसके बाद ATC से प्रियोरिटी लैंडिंग कराने का आग्रह किया गया. विमान ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कर ली है और आवश्यक मरम्मत के बाद वापस संचालन में लाया जाएगा.
बुधवार दोपहर में हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि तय प्रॉसिजर के तहत DGCA की तरफ से इस घटना को लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा और हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved