-उपराष्ट्रपति धनखड़ और राज्यपाल पटेल मां नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
भोपाल (Bhopal)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) संस्कारधानी जबलपुर (Sanskardhani Jabalpur) के प्रवास के दौरान यहां सपत्नीक पुण्य-सलिला मां नर्मदा (Mother Narmada) की अलौकिक छटा बिखेर रहे पवित्र ग्वारीघाट में मंगलवार देर शाम मां नर्मदा की महाआरती (Mother Narmada’s Mahaarti) में शामिल हुए। इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ आरती की भव्यता देख भाव-विभोर हो गए। उनके साथ मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्वस्ति-वाचन, हर-हर नर्मदे, मां नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती कर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान 12 वर्षीय लाड़ली लक्ष्मी तेजस्विनी दुबे ने सभी को मां नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति ने मां नर्मदा के विग्रह को शिरोधार्य किया और शीश झुकाकर प्रणाम किया।
इस दौरान पवित्र ग्वारीघाट का कोना-कोना फूलों और रंगों से बनी रांगोली से सजा था और दीपों से जगमगा रहा था। विद्युतीय साज-सज्जा की दूधिया रोशनी की जगमगाहट के बीच जब पांच अर्चकों ने नर्मदा महाआरती को भव्यता दी, तो धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रद्धा से ग्वारीघाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
मां नर्मदा की भव्य आरती में केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल-संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर ‘ नानो” कांवरे तथा सांसद राकेश सिंह एवं राज्य सभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी भी शामिल हुए।
मप्रः उप राष्ट्रपति धनखड़ ने भेड़ाघाट के मनोहारी सौंदर्य को निहारा
इससे पहले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ मंगलवार शाम जबलपुर प्रवास के दौरान यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट जलप्रपात देखने पहुंचे। उन्होंने यहाँ माँ नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा और यहाँ की प्राकृतिक छटा का लुत्फ उठाते हुए तारीफ की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद रहे।
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने भेड़ाघाट में संगमरमर की चट्टानों के बीच बने जलप्रपात की तुलना नियाग्रा फॉल्स से की। यहाँ नर्मदा नदी की अथाह जलराशि जब ऊँचाई से गिरती है तो धुँआ-सा छा जाता है, इसलिए इसे धुँआधार कहते हैं। यहाँ हर वर्ष मनाये जाने वाले नर्मदा महोत्सव की अलग ही पहचान है।
धुआँधार जलप्रपात देखने के दौरान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राम किशोर ”नानो” कावरे, सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved