नई दिल्ली (New Delhi)। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited – RIL) को देश की सबसे मूल्यवान निजी क्षेत्र की कंपनी (Most valuable private sector company country) है। बरगंडी प्राइवेट-हुरुन इंडिया (Burgundy Pvt-Hurun India) ने मंगलवार को जारी सूची में यह जानकारी दी है।
बरगंडी प्राइवेट-हुरुन इंडिया 500 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज 16.4 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 11.8 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एचडीएफसी बैंक 9.4 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस 16,297 करोड़ रुपये भुगतान के साथ सर्वाधिक कर देने वाली कंपनी भी रही। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 67,845 करोड़ रुपये का लाभ कमाने के साथ सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी है। यह सूची 30 अक्टूबर, 2022 से 30 अप्रैल, 2023 के बीच शीर्ष 500 भारतीय कंपनियों के मूल्यांकन में आए बदलाव के को दर्ज करती है जिसमें गैर-सरकारी क्षेत्र की शीर्ष मूल्यवान कंपनियां शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved