img-fluid

ऑनलाइन धर्मांतरण में नया खुलासा, ऐसे हिंदू युवाओं का बदलवाते थे धर्म

June 20, 2023

गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली के मुहाने पर मौजूद यूपी के गाजियाबाद जिले की हदों में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए चलाए जा रहे ऑनलाइन धर्मांतरण की तफ्तीश में गाजियाबाद पुलिस को एक के बाद एक कई सनसनीखेज तथ्य पता चले हैं. मालूम पड़ा है कि भारत में इस घिनौने खेल का मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो के नेटवर्क में मौजूद दलालों ने इस काले और हिंदू विरोधी जाल में फंसे हिंदू नाबालिगों को जुंए की बिसात पर पहले उन्हें हराकर फिर जिताकर बर्बाद करने के महाभारत का सा चक्रव्यूह रचा था.

ऑनलाइन गेमिंग ऐप इन षडयंत्रकारियों के जाल में जुंआ खेलकर घर बैठे ऑनलाइन दौलतमंद बनने की चाहत में अंधे, नाबालिग हिंदू बच्चों को यह गैंग पहले तो बाजी पर बाजी जुएं में हराता था. यह हराने का काम भी इसी बद्दो के ट्रेंड/माहिर भाड़े के चेले-चपाटे किया करते थे. महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद बद्दो जब देखता था कि अनजाने में ही इनके जाल में फंसने को बेताब कोई हिंदू नाबालिग बच्चा हर हारती हुई बाजी से हताश होकर अब जीतकर दौलतमंद बनना चाहता है या जीतने के लिए व्याकुल हो चुका है.

ऐसे में यह गैंग जाल में फंसने वाले संभावित शिकार (हिंदू नाबालिग बच्चा या किशोर) को कुरान की कुछ आयतें हिंदी में लिखकर भेजता. इस हिदायत के साथ कि कुरान की यह आयतें अगर याद करके वो ऑनलाइन जुएं में अगला पासा या चाल चलेगा तो शायद उसे जीत हासिल हो जाए, क्योंकि कुरान की यह आयतेंं बहुत ताकतवर हैं.

जाल में फंसने जा रहे हिंदू नाबालिग बच्चों को कुरान की आयतों की ताकत के फर्जी जाल में फंसाने के लिए यह दांव चला जाता था. ताकि कुरान की आयत पढ़ने के बाद जैसे ही नाबालिग हिंदू बच्चा जुएं में इस गैंग के बदमाशों द्वारा जान-बूझकर जितवा दिया जाएगा, तो वो (इस गैंग के जाल में फंसने जा रहा हिंदू नाबालिग बच्चा या किशोर) कुरान, इस्लाम और इन बदमाशों की फर्जी या कहिए कथित हुनरमंदी का खुद ही मुरीद या गुलाम बन जाएगा.


ऐसा ही होता भी था. लिहाजा इस गैंग से गेमिंग ऐप पर मौजूद बदमाश, जब देखते थे कि जाल में फंसने आ रहा शिकार अब ऑनलाइन गेमिंग में उस हद तक हार चुका है कि वो अब हर कीमत पर अगली बाजी में जीतकर रकम हासिल करना चाहता है. तभी उसकी कमजोर नस पकड़कर, यह गैंग जाल में फंसने आ रहे हिंदू नाबालिग किशोर को खुद ही बाजी जितवा देते थे.

बस जीत हासिल कराने से पहले इनकी शर्त इतनी सी होती थी कि अगर बाजी जीतकर नोट कमाना है तो फिर उसे (जाल में फंसने जा रहे हिंदू नाबालिग को) पहले कुरान की आयतों की अहमियत समझी होंगी. क्योंकि यह आयतें ही जीत का सबब साबित हो सकती हैं. इसके बाद बार-बार इनके ही गैंग मेंबर्स से ऑनलाइन जुंए में हार का मुंह देखने वाला जाल में फंसा हिंदू नाबालिग कुरान की आयतें पढ़कर, इस्लाम की ताकत के गुणगान करने लगता.

यह भारत और हिंदू विरोधी षडयंत्रकारी जाल में फंसने वाले हिंदू नाबालिग बच्चे को एक बाजी जितवा देते थे. उसके बाद बाजी जीतते ही कुछ रुपए लालच बढ़ाने के लिए शिकार के ऑनलाइन खाते में षडयंत्र के तहत डाल दिए जाते. जब इस गैंग को लगता कि अब शिकार को कुरान-इस्लाम की ताकत पर अंधा विश्वास हो चुका है और वो ऑनलाइन जुएं की हर बाजी जीतने के जिद्दी जंजाल में पूरी तरह फंस चुका है, तो ठाणे-सोलापुर में (महाराष्ट्र) मौजूद और वहीं से देश भर में ऑनलाइन मौजूद अपने गुर्गों को कमांड देता रहता था कि आगे क्या करना है?

जब कोई नाबालिग हिंदू किशोर जाल में पूरी तरह फंस जाता तो यह गैंग उसे भारत के मोस्ट वॉन्टेड डॉ. जाकिर नाइक और पाकिस्तान में बैठे तबलीगी जमात के तारिक जमील के भाषण वाले वीडियो भेजना शुरु कर देता. यह कहकर कि हिंदू-सनातन धर्म से कहीं ज्यादा मजबूत ताकतवर तो मुस्लिम धर्म, कुरान और कुरान की आयतें हैं. जो ऑनलाइन ही जुएं में जब हर हारी हुई बाजी को जितवाने की कुव्वत रखते हैं.

तब फिर तुम लोग (अनजाने में ही इस गैंग के जाल में फंसे न-समझ हिंदू नाबालिग) हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम तुरंत कबूल क्यों नहीं कर लेते? यह लालच मगर तब दिया जाता था जब जाल में फंसे नाबालिग हिंदू किशोर की हर कमजोर नस यह गैंग अपने हाथ में लेकर खुद से मुतमईन हो चुका होता.

Share:

बागेश्वर धाम से रज्जन खान नाम के शख्स को देसी कट्टे के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट

Tue Jun 20 , 2023
छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर के बागेश्वर धाम से पुलिस ने रज्जन खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वह देसी कट्टा लेकर घूम रहा था, तभी श्रद्धालुओं ने उसे देख लिया. उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस को इसकी सूचना तत्काल दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved