img-fluid

शिप्रा नदी में डाला ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर

June 20, 2023

  • 2 दर्जन से अधिक पशु जले-ग्रामीणों में आक्रोश-क्षेत्रीय विधायक पहुंचे-कलेक्टर से की शिकायत

उज्जैन। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शिप्रा नदी के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर खाली किया गया। एसिड के इस केमिकल से नदी के आसपास की घास और झाडिय़ां जल गई और नदी में पानी पीने गए 2 दर्जन से अधिक पशु जल गए। घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। सूचना मिलने पर विधायक भी पहुँचे।
जिले की घटिया तहसील के ग्राम पान बिहार रोड पर शिप्रा नदी के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति ने नदी में ज्वलनशील केमिकल एसिड से भरा टैंकर खाली कर दिया। इस एसिड से नदी क्षेत्र के आसपास का पानी बदबूदार हो गया, पानी से धुआं उठने लगा और आसपास की घांस और झाड़ीयां जल गई। नदी के आसपास चरने वाले पशु जब नदी में पानी पीने गए तो 2 दर्जन से अधिक पशु जल गए। जब ग्रामीणों ने देखा तो वे आक्रोशित हो गए और नदी क्षेत्र में पहुंचे वहां जाकर देखने पर पता चला कि नदी के पानी में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सूलिया खेड़ी, बरखेड़ी, कागदी कराडिय़ा, किठोदा जागीर के ग्रामीण भुवान सिंह, गणेश चौधरी घनश्याम सिंह और भरत चौधरी ने बताया कि एसिड नदी में डालने से कई पशु जल गए हैं जिन के इलाज के लिए गांव में डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है।


घटना के बाद ग्राम पंचायत सचिव गणेश शर्मा ने पानबिहार पुलिस चौकी पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटिया विधानसभा के विधायक रामलाल मालवीय भी ग्रामीणों के साथ नदी पर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया। विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि नागदा केमिकल इंडस्ट्रीज के द्वारा यह ज्वलनशील केमिकल एसिड यहां पर नदी में डाला गया है। मेरे द्वारा स्वयं यह पाया गया था कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालकर यह केमिकल नदी तक पहुंचाया जाता है जिससे पानी दूषित हो रहा है और मवेशियों चमड़ी पूरी तरह जल गई है। यह घटना इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर को शिकायत कर कार्यवाही के लिए कहा गया है वहीं थाने में भी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए कहा है।

Share:

भारत के बिना नहीं चलेगा पश्चिमी देशों का काम, PM मोदी ने ऐसे बदली इंडिया की ग्लोबल इमेज

Tue Jun 20 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं. लंबे अरसे बाद हो रही ये यात्रा 21 जून से 24 जून तक चलेगी. उनकी इस यात्रा से पहले ये बात गौर करने लायक है कि कैसे भारत को लेकर पश्चिमी दुनिया के दृष्टिकोण में परिवर्तन आया है. पीएम मोदी ने देश के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved