भारत-अमेरिका के बीच अभूतपूर्व विश्वास : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के 4 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए। दौरे के पहले अमेरिकी अखबार को दिए साक्षात्कार में मोदी ने चीन का नाम लिए बिना कहा कि हम पड़ोसी से मधुर संबंध के पक्षधर रहे हैं, लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब हम अपनी-अपनी सीमा में रहें, उसका उल्लंघन न करें। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति जरूरी है और भारत अपनी संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध बेहद मजबूत हैं। दोनों देशों के नेता एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं, भरोसा करते हैं। भारत विश्व मंच पर सही जगह के लिए आगे बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग संबंध मजबूत करने के लिए एक अहम स्तंभ है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान भारतीयों को संबोधित करने के अलावा वहां उद्योग जगत की बैठक में भी शामिल होंगे। साथ ही वे अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved