• img-fluid

    वंदे भारत ट्रेन का रैक आया, जल्द इंदौर तक होगा ट्रायल

  • June 20, 2023

    दोनों दिशाओं में 71 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी फर्राटा ट्रेन

    इंदौर। सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन (semi high speed vande bharat train) का नया-नवेला रैक सोमवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। रैक आने के बाद भोपाल मंडल के अधिकारियों ने उसकी जांच-पड़ताल की। जल्द ही इस रैक का भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर (Bhopal to Indore and Bhopal to Jabalpur) तक का स्पीड ट्रायल लिया जाएगा। माना जा रहा है कि 20 या 21 जून को कभी भी दोनों सेक्शन पर ट्रेन को दौड़ाकर परखा जाएगा।


    भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल जाते समय दोनों दिशाओं में इस ट्रेन को औसतन 71 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि रतलाम रेल मंडल के अफसर अभी इस मामले में अधिकृत तौर पर कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन अंदरूनी रूप से ट्रायल की तैयारियां इंदौर में भी हो गई हैं। पिछले दिनों रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार अचानक इंदौर आकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। अपुष्ट खबर है कि 16 कोच के रैक को आठ-आठ कोच में बांटकर भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के लिए चलाया जाएगा। ऐसे प्रयास भी हो रहे हैं कि दोनों ट्रेनों की आपस में लिंक हो। इसके अलावा यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में दोनों ट्रेनों को एक करके इंदौर-जबलपुर के बीच चलाया जाएगा।

    उद्घाटन रन में हर स्टेशन पर होगा स्वागत

    27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति स्टेशन से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। नियमित रूप से भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज केवल उज्जैन रखा गया है, लेकिन पहले रन में भोपाल से इंदौर के बीच हर बड़े स्टेशन पर यह रुकेगी, जहां स्कूली बच्चे और नागरिक ट्रेन का स्वागत करेंगे। नियमित होने पर यह ट्रेन रविवार को छोडक़र बाकी दिनों में चलेगी। ट्रेन का टाइम टेबल अभी रेलवे बोर्ड से फाइनल होकर आना है।

    Share:

    मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना

    Tue Jun 20 , 2023
    कई राज्यों में मानसून सक्रिय… भोपाल। भीषण गर्मी से झुलस रहे देश के अधिकांश राज्यों को शीघ्र ही गर्मी से निजात मिलेगी। पूर्वोत्तर में जहां जोरदार बारिश हो रही है, वहीं मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। बिहार, उत्तरप्रदेश सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई। वहीं मध्यप्रदेश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved