गाजीपुर (Ghazipur)। यूपी (UP) के गाजीपुर (Ghazipur) में थाने के दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की जानकारी प्राप्त करते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानेदार को निलंबित कर दिया है।
इस वीडियो में वो जमीन के एक मामले में पीड़ित से ही पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। आरोपी दारोगा शिवराज सिंह यादव सुहवल थाने में तैनात है। इस वीडियो (Video) के सामने आने से पुलिस को एक बार फिर से काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा रहा है।
इस वीडियो को लेकर पीड़ित का कहना है कि वो सुहवल थाना क्षेत्र के ही एक गाँव का रहने वाला है, उसने बताया कि सालों पहले उसने अपने चाचा की जमीन को खरीद कर उसकी अपने नाम की रजिस्ट्री करा ली थी। जिसके बाद उनकी भतीजी ने जबरदस्ती उनकी खरीदी गई जमीन पर झोपड़ी रखने की कोशिश की। पीड़िन ने जब इसकी शिकायत थाने पर की तो उसकी शिकायत का निवारण करने के बजाय सब इंस्पेक्टर उल्टे उनसे ही पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगा और कहा कि जब तक वो पैसे नहीं देंगे तब तक रिपोर्ट उनके पक्ष में नहीं लगाई जाएगी।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक मछली लदे ट्रक से अवैध वसूली के मामले में सुहवल के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और अब पुलिस का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद गाजीपुर पुलिस का खासी किरकिरी झेलनी पड़ रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को तत्काल निलंबित करने की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में उपनिरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved