हरिद्वार (Haridwar)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में एक गंगा घाट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक मुस्लिम समुदाय (muslim community) के कुछ लोगों को घाट से भगाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में युवक कहते हुए सुना जा सकता है कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है।
बता दें कि यहां केवल हिंदू आ सकते हैं, यह कहते हुए हरिद्वार में गंगा घाट से कुछ मुस्लिम युवक-युवतियों को भगा दिया गया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लड़के गंगा घाट से गैर हिंदुओं को भगाते नजर आ रहे हैं। इस बीच हरिद्वार पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि घटना अग्रसेन घाट का है, जहां गैर हिंदू वर्जित नहीं हैं। पूरे घटनाक्रम को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि नदी को भी हिंदू मुसलमान में बांटने की कोशिश हो रही है तो कुछ लोग इसे उचित ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बहस हो रही है।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंपी गई है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने कहा है कि घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। भगाने वाले युवकों की पहचान की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved