जबलपुर (Jabalpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के 20 और 21 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए तैनात महिला कॉन्सटेबल (lady constable) की सोमवार को पिटाई करने के आरोप में एक पुरुष कॉन्सटेबल को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है।
ये दोनों कॉन्सटेबल प्रदेश के सागर (Sagar) पुलिस लाइन में पदस्थ हैं और रिश्ते में जीजा-साली हैं। उपराष्ट्रपति के जबलपुर आगमन के मद्देनजर उन्हें वीआईपी ड्यूटी पर जबलपुर बुलाया गया है। कैंट थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया, “उपराष्ट्रपति का 20 और 21 जून को जबलपुर शहर में आगमन हो रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है।”
दोनों के बीच हुआ विवाद
उन्होंने कहा, “सागर पुलिस लाइन में पदस्थ महिला कॉन्सटेबल दीपा रजक (30) और कॉन्सटेबल मोहन रजक (32) भी वीआईपी ड्यूटी में जबलपुर आये हैं. दोनों की ड्यूटी यहां गैरिसन ग्राउंड में लगाई गयी थी.” उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सोमवार दोपहर करीब तीन बजे किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, जिस कारण मोहन ने दीपा के साथ मारपीट शुरू कर दी। सोनी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कॉन्सटेबल मोहन सस्पेंड
इसी बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के अग्रवाल ने बताया कि मोहन को मामूली बात पर दीपा की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और ये दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक, जबलपुर ने आयोजन स्थल पर हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए कॉन्सटेबल मोहन को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वो आज जबलपुर पहुंचेंगे और नर्मदा आरती में भी शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved