• img-fluid

    Ashes 2023: इंग्लैंड ने दिया 281 रनों का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन पर गंवा दिए 3 विकेट

  • June 20, 2023

    लंदन (London)। एशेज का पहला एजबेस्टन टेस्ट (First Ashes Test at Edgbaston) अब रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। दरअसल, जीत के लिए मिले 281 रनों के लक्ष्य (target of 281 runs) का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन का स्कोर बना लिया है। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की दरकार है, जबकि उसके 7 विकेट सुरक्षित हैं।

    कल के स्कोर 28/2 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को आज ओली पोप के रूप में पहला झटका लगा। वह महज 14 रन बनाकर 77 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने तेजी से रन बटोरे लेकिन अर्धशतक से चूक गए। वह 55 गेंदों में 46 रन बनाकर लियोन का शिकार बने। ब्रूक भी 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने लंच की घोषणा तक 155/5 का स्कोर बनाया।


    ब्रूक के विकेट के पतन के बाद इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जॉनी बेयरस्टो (20) और मोईन अली (19) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेलकर संघर्ष दिखाया। वह 210 रन के स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 पर बनाकर ऑलआउट हुई। बता दें, इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त बनाई हुई थी।

    नाथन लियोन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 24 ओवरों में 80 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपने 50 विकेट पूरे किए। लियोन इंग्लैंड में 50 एशेज विकेट लेने वाले सिर्फ 5वें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न (129), क्लेरी ग्रिमेट (67), ह्यूग ट्रंबल (67) और बिल ओरेली (50) ये कारनामा कर चुके हैं।

    रूट अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं। लियोन टेस्ट में रूट को स्टंप आउट कराने वाले पहले गेंदबाज बने। दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में रूट 11,168 रन (131 टेस्ट) बनाने के बाद स्टंप आउट हुए हैं।

    चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। कंगारू टीम को पहला झटका वार्नर के रूप में 61 रन के स्कोर पर लगा। वह 36 रन बनाकर रॉबिंसन का शिकार बने। इसके बाद अगले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) सस्ते में आउट हुए। दोनों बल्लेबाजों को ब्रॉड ने आउट किया। आखिर में ख्वाजा (34) और नाइटवाचमैन बोलैंड (13) ने टीम को और नुकसान नहीं होने दिया।

    Share:

    कोल इंडिया 226.10 रुपये के हिसाब से बेचेगी 92.44 लाख शेयर

    Tue Jun 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र (Central Government Public Sector Company) की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) के 92.44 लाख शेयर बेचने (sell 92.44 lakh shares) जा रही है, जो 0.15 फीसदी इक्विटी के बरारबर है। सरकार ये शेयर 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। कोल इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved