नई दिल्ली (New Delhi)। मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड, इन्फिनिक्स ने टेक्नालॉजी (infinix technology) के क्षेत्र में अपनी सबसे नई पेशकश, नोट 30 5जी स्मार्टफोन का अनावरण किया है। इससे पहले इसका 5जी स्मार्टफोन माडल (5g smartphone model), नोट 12 प्रो 5जी भी बहुत सफल रहा था। यह नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 22 जून से उपलब्ध होगा और इसे ‘‘अपनी श्रेणी में अल्टीमेट 5जी डिवाईस’’ कहा जा रहा है। इसके अनेक विशेषताएं हैं, जिसमें अत्याधुनिक हाई-रिज़ाल्यूशन कैमरा, मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव, विशाल स्टोरेज क्षमता, और तीव्र एवं सुरक्षित चार्जिंग की क्षमताएं, प्रीमियम डिज़ाईन आदि शामिल हैं। अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से यह इस सेगमेंट में अन्य स्मार्टफोंस से अलग है। नोट 30 5जी 14 5जी बैंड्स को सपोर्ट करता है और इसका मूल्य 8 जीबी $ 128 जीबी और 16जीबी $ 256 जीबी वैरिएंट्स के लिए क्रमशः 13,999 रु. और 14,999 रु. है।
इस लान्च के बारे में श्री अनीश कपूर, सीईओ, इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘इन्फिनिक्स में हम अपनी टेक्नालॉजी और उत्पादों में निरंतर इनोवेशन के साथ अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन्फिनिक्स नोट सीरीज़ हमारे यूज़र्स को उत्पाद का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती आई है, और हमारे ब्रांड को नए आयामों पर ले जा रही है। नोट 30 5जी के साथ हम उद्योग में 15,000 से 20,000 मूल्य के वर्ग में बेहतरीन उत्पादों की कमी को पूरा करना चाहते हैं। नोट 30 5जी के साथ हम शानदार टेक्नालॉजीकल फीचर्स प्रदान कर रहे हैं, जिसमें बायपास और एआई स्मार्ट चार्जिंग मैकेनिज़्म जैसी अत्याधुनिक तकनीके हैं, जो लोगों को अपने दैनिक उपयोग में, खासकर गेमर्स के लिए बैटरी की चिंता को दूर कर देगा। यह सीरीज़ यूज़र्स को एक ही अद्भुत डिवाईस में प्रीमियम लुक, अतुलनीय परफाॅर्मेंस, और शानदार मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करेगी। हमें विश्वास है कि इस स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को 5जी कनेक्टिविटी और शानदार मूल्य का बेहतरीन मिश्रण मिलेगा और वो कनेक्टेड रहने, मनोरंजन और अतुलनीय यूज़र अनुभव प्राप्त करने में समर्थ बनेंगे।’’
क्लेवर 5जी 2.0 मोड
डिवाईस का पीसी 2.0 फीचर कंप्यूटर और लैपटाप से हाईस्पीड, भरोसेमंद मोबाईल इंटरनेट कनेक्शन स्थापित करता है। नोट 30 5जी एनएफसी इनेबल्ड है, इसलिए इसका उपयोग सुविधाजनक और आसान है। यह बेहतर आपरेशनल एफिशियंसी प्रदान करता है और तीव्र भुगतान एवं विनिमयों के लिए बेहतर सुरक्षा देता है। इस इस नई 5जी डिवाईस में तीव्र व स्मूथ परफार्मेंस के लिए लेटेस्ट एक्सओएस 13 स्किन है।
उत्तम व दिलचस्प मनोरंजन अनुभवः इस प्रीमियम दिखने वाले स्मार्टफोन में जेबीएल सराउंड साउंड के साथ ड्युअल स्पीकर्स हैं, जो मल्टीमीडिया मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। अपनी आईपीएस एलटीपीएस 6.78 इंच फुल हाई डेफिनिशन $ 120 हर्ट्ज़ के आई केयर एमोलेड डिस्प्ले और टीयूवी रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन के साथ यूज़र्स ईमेल, डाॅक्युमेंट्स, प्रेज़ेंटेशन, और कैलेंडर जैसे प्रोडक्टिविटी ऐप्स द्वारा एडिट और व्यू कर सकते हैं, और उनकी आँखों को तनाव भी कम होता है। इस 5जी स्मार्टफोन में पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए ड्युअल नैनो सिम स्लाट तथा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक माईक्रो एसडी कार्ड स्लाट है।
अब चार्जिंग की कोई चिंता नहीं नोट 30 5जी अपने सेगमेंट में सबसे तेज चार्जिंग प्रदान करता है। इसका मल्टीमोड 45 वाॅट का टाईप-सी चार्जर और 5000एमएएच की बैटरी 99 प्रतिशत तक स्मार्टफोन और टैबलेट को फास्ट चार्ज कर सकता है। 45 वाॅट के सुपर वायर्ड फास्ट चार्जिंग द्वारा स्मार्टफोन 20 मिनट में 55 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। बड़ी बैटरी द्वारा स्मार्टफोन का अत्यधिक उपयोग करने वाले यूज़र्स और गेमर्स लगातार स्ट्रीमिंग और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा इसमें इंटैलिजेंट पाॅवर ई-आईक्यू एआई इंटैलिजेंट नाईट चार्जिंग फीचर है, जो यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन के उपयोग के तरीकों को समझने में मदद करता है, ताकि वो अपने लिए सर्वश्रेष्ठ चार्जिंग समाधान चुन सकें। इस डिवाईस में इंटैलिजेंट पावर ई-आईक्यू 24/7 सेफ चार्जिंग टेक्नालॉजी है, जो ओवरचार्जिंग, अत्यधिक तापमान, अस्थिर वोल्टेज, और आटोमैटिक पावर-आफ होने पर सुरक्षा प्रदान करती है। इन्फिनिक्स की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग टेक्नालाजी यूज़र्स को अन्य डिवाईस को पावर प्रदान करने में मदद करती है। नोट 30 5जी एकमात्र डिवाईस है, जो वाटर ड्राप डिटेक्शन की गारंटी देती है। ये एक सेफ्टी फीचर है, जो आपके स्मार्टफोन को माॅईस्चर, क्षति और जंग से बचाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved