उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता (large number of workers) अपने अपने नेताओं के झंडे लेकर हेलीपैड (helipad) तक पहुंच गए। स्थिति यह थी कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर (helicopter) नीचे उतरा तो एक झंडा तो हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी (helicopter blade) से ही जा टकराया।
बता दें कि कमलनाथ महिदपुर में चुनावी शंखनाद (Election conflagration in Mahidpur) करने के साथ ही आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताने के लिए सभी उम्मीदवारों के समर्थक भी बड़ी संख्या में अपने हाथों में नेताओं के झंडे लेकर पहुंचे थे। आमसभा पर तो नेताओं के समर्थक हाथों में झंडे लेकर नजर आ ही रहे थे, लेकिन इसे बड़ी चूक ही कहा जाएगा कि हेलीपैड पर भी यह समर्थक हाथों में झंडे लेकर पहुंच गए।
जिन्हें एक सीमित दायरे तक रोकना पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी मुनासिब नहीं समझा। यही कारण था कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से उतरे उसी समय हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी एक झंडे से जा टकराई थी। बाद में इन समर्थकों को यहां से हटाया गया, लेकिन यह लापरवाही पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी भी पड़ सकती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved