मुंबई: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर बवाल हो रहा है. फिल्म के डायलॉग और सीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच आदिपुरुष फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. मनोज मुंतशिर ने कहा है कि विवाद के बाद उन्हें खतरा है.
मनोज मुंतशिर की सुरक्षा की मांग पर मुंबई पुलिस ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. फिलहाल पुलिस लेखक की अर्ज़ी पर विचार कर रही है और उसके बाद सुरक्षा मुहैया कराने पर फैसला लेगी.
खतरे का अंदेशा क्यों?
आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से फिल्म के डायलॉग को लेकर लगातार मनोज मुंतशिर निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. मनोज ने ही इस फिल्म के सभी डायलॉग लिखे हैं. हालांकि भावनाओं के आहत होने की बात सामने आने के बाद मनोज मुंतशिर ने डायलॉग बदलने की बात कही है.
फिल्म के किन डायलॉग्स पर विवाद
कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की, तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे, जैसे कुछ डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ती जताई है. कई लोगों का कहना है कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं. बवाल बढ़ता देख मनोज मुंतशिर ने सफाई दी और कहा कि विवादित डायलॉग्स को जल्द फिल्म से हटा लिया जाएगा.
फिल्म ने तीन दिनों में की दमदार कमाई
फिल्म को लेकर भले ही विवाद हो रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांक फिल्म का असली टेस्ट आज यानी सोमवार से शुरू होगा. देखना दिलचस्प होगा कि ये वीकेंड के बाद कैसा बिज़नेस करती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved